PG Roommate Steals Mobile and Bike from NEET Candidate Transfers 67 500 मोबाइल और बाइक लेकर फरार हुआ साथी युवक, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPG Roommate Steals Mobile and Bike from NEET Candidate Transfers 67 500

मोबाइल और बाइक लेकर फरार हुआ साथी युवक

Agra News - एक युवक जो पीजी में साथ रह रहा था, नीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थी का मोबाइल और बाइक चुरा कर फरार हो गया। उसने लगभग 67500 रुपये भी खाते से निकाल लिए। पीड़ित शैलेंद्र सिसोदिया की शिकायत पर पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 9 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल और बाइक लेकर फरार हुआ साथी युवक

पीजी में साथ रह रहा एक युवक नीट की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी का मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गया। खाते से करीब 67500 रुपये भी पार कर दिए। मोबाइल फोन बंद कर लिया। शिकायत पर थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शैलेंद्र सिसोदिया ने बताया कि वह खंदारी स्थित श्री बालाजी पीजी एंड हॉस्टल में रहता है। वहीं आर्यन पुत्र सोनू निवासी पानीपत भी रहता है। वह चार मई को नीट की परीक्षा देने के लिए आर्यन के साथ आया था। बाइक और मोबाइल आर्यन को देकर परीक्षा केंद्र में चला गया।

जब बाहर निकला तो आर्यन नहीं मिला। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। जब उसने दूसरे मोबाइल से एकाउंट चेक किया तो उसमें कई ट्रांजेक्शन हुए थे। करीब 67500 रुपये आर्यन ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।