पेंशनरों ने फाइनेंसियल बिल में बदलाव का किया विरोध
Agra News - सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनर्स ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनेंसियल बिल में बदलाव का विरोध किया और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की। प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों ने...

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनरतले जनपद के पेंनशर्स व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पेंशनरों ने फाइनेंसिल बिल में हुए बदलाव का विरोध किया। प्रांतीय आह्वान पर किए गए इस प्रदर्शन में शिक्षक महासंघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी शामिल हुआ। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर हुए धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने की। शिक्षा विभाग के राम लाल कुशवाह ने कहा कि सरकार को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत का शासनादेश एक साथ लागू करना चाहिए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री रमेशचंद्र वर्मा ने कहा कि एनपीएस, यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन दी जाए। राजस्व विभाग के सूरजपाल सिंह ने कहा कि फाइनेंसियल बिल 2025 के माध्यम से पेंशन नियमों में किए गए बदलाव को तत्काल निरस्त किया जाए, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री आलोक कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन की कार्रवाई पूरी कर शिक्षकों, कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन पुनरीक्षण की तिथि, वेतन निर्धारण सुनिश्चित किया जाए, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री महीपाल सिंह राजपूत ने कहा कि पेंशन के राशिकरण की हो रही कटौती 15 वर्ष के स्थान पर घटाकर दस वर्ष की जाए। धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। इस दौरान काफी संख्या में पेंशनर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।