Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFarmers Protest Over Delayed DAP Distribution Block Road in Pinahat

डीएपी नहीं बांटने से नाराज किसान सड़क पर बैठे, लगाया जाम

दो दिन से गोदाम में रखी डीएपी खाद के वितरण में देरी से नाराज किसानों ने गोदाम पर हंगामा किया और आगरा पिनाहट मार्ग पर जाम लगा दिया। नायब तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया कि रविवार को खाद वितरित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 17 Nov 2024 02:04 AM
share Share

दो दिन से गोदाम में रखी डीएपी खाद नहीं बांटने से नाराज किसानों ने गोदाम पर जमकर हंगामा किया। आगरा पिनाहट मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने समझाकर जाम खुलवाया। वहीं, किसानों की समस्या पर सांसद ने जिलाधिकारी और एआर से फोन पर वार्ता कर खाद नहीं बांटने का कड़ा विरोध जताया है। साधन सहकारी समिति पडुआपुरा का गोदाम जर्जर हो जाने के कारण कस्बा के गोदाम से संचालित हो रहा है।‌ बुधवार को दोनों समितियों के लिए 800 कट्टे डीएपी के आए थे।‌ किसानों के अनुसार गुरुवार को करीब 400 कट्टे बंट चुके हैं। 400 अभी भी रखें है। शनिवार को भी बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही खाद मिलने की आस में गोदाम के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गये।

लेकिन, दोपहर 12 बजे तक सचिव गोदाम नहीं पहुंचा तो किसानों की गुस्सा फूट गया। नाराज किसानों ने गोदाम पर हंगामा और नारेबाजी करते हुए पिनाहट आगरा मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे नायाब तहसीलदार दयानंद पौरुष ने किसानों को समझाया कि रविवार को यहां डीएपी वितरित की जाएगी। सबको उपलब्ध कराई जाएगी।

नायाब तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहने के कारण वाहनों की लाइन लग गई। किसानों का आरोप था कि सचिव राजेंद्र सिंह ने पहले दिन चहेतों को डीएपी वितरित कर दी थी। बची हुई डीएपी को भी चहेतों को देने के चक्कर में बांट नहीं रहे हैं। फोन भी बंद किए हुए हैं। ‌हमारी फसलों की बुवाई में देरी हो रही है।

सांसद ने डीएम को फोन कर जताया विरोध

पिनाहट में किसानों को डीएपी नहीं मिलने पर सांसद राजकुमार चाहर ने जिलाधिकारी और एआर कोआपरेटिव से फोन पर वार्ता कर विरोध जताया और किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा। कहा कि किसानों की समस्यायों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि जिलाधिकारी ने रविवार को डीएपी वितरण कराने का आश्वासन दिया है। सभी किसानों को डीएपी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें