Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Pilibhit, Lucknow, half encounter in Bijnor, main accused of comedian Sunil Pal's kidnapping arrested

पीलीभीत,लखनऊ के बाद बिजनौर में हाफ एनकाउंटर, सुनील पाल अपहरण का मुख्य आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत, लखनऊ के अब बिजनौर में हाफ एनकाउंटर की घटना सामने आई है। सुनील पाल अपहरण के मुख्य आरोपी लवी को दबोच लिया है। पुलिस की गोली लगने से लवी घायल हो गया है। इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बिजनौर, संवाददाताMon, 23 Dec 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on
पीलीभीत,लखनऊ के बाद बिजनौर में हाफ एनकाउंटर, सुनील पाल अपहरण का मुख्य आरोपी अरेस्ट

बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मुख्य आरोपी लवी को दबोच लिया है। पुलिस की गोली लगने से लवी घायल हो गया है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा और 30 हजार रुपये बरामद किए है। बिजनौर और मेरठ पुलिस की और से आरोपी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। लवी की गिरफ्तारी से कई और राज खुल सकते है।

हास्य कलाकार मुश्ताक खान, सुनील पाल, राजेशपुरी और अरुण बख्शी को बिजनौर के बदमाशों ने इंवेट के नाम पर बुलाकर अपहरण किया था। मुश्ताक और सुनील को अपहरण कर बिजनौर में बंधक बनाया गया था और फिरौती वसूली थी। इस मामले में बिजनौर निवासी मुख्य आरोपी सुशांत उर्फ लवी मामला उजागर होने पर फरार हो गया था। कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार देर रात मंडावर मार्ग स्थित जैन फार्म के पास से मुठभेड़ में दबोच लिया है, जबकि उसका भाई शुभम मौके से फरार हो गया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लवी के पैर में लगी, जबकि लवी की फायर में इंस्पेक्टर उदय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 30 हजार रुपये और एक तमंचा भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर; पुलिस चौकी पर किया था हमला
ये भी पढ़ें:पीलीभीत के बाद लखनऊ में लॉकर तोड़ने वाले बदमाश-पुलिस के बीच तड़तड़ाईं गोलियां

पूछताछ में अब कई राज और खुल सकते हैं

एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि आरोपी पर बिजनौर और मेरठ पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अभी तक मामले लवी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है,जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस पूछताछ में अब कई राज और खुल सकते है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें