Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़khalistani terrorists killed in encounter in pilibhit accused of punjab grenade attack operation of punjab and up police

यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर; पुलिस चौकी पर किया था हमला

  • यूपी के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में 3 खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और यूपी पुलिस ने संयुक्‍त रूप से यह ऑपरेशन किया। मारे गए तीनों आतंकी कुछ समय पहले पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। पंजाब पुलिस उनकी तलाश में यूपी आई हुई थी। बीती रात को यह एनकाउंटर हुआ है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

Police Encounter in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्‍त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है। तीनों आतंकी खालिस्‍तानी कमांडो फोर्स के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। उनके पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। तीनों पर 18 दिसम्‍बर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।

सोमवार की सुबह-सुबह पीलीभीत से आई एनकाउंटर की इस खबर को यूपी और पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है। पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में यूपी आई हुई थी। पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस के साथ‍ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस आत्‍मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस की खालिस्‍तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें तीनों खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए।

khalistani terrorists killed in encounter in pilibhit

डीजीपी बोले- पुलिस की बड़ी कामयाबी

इस बारे में एक टीवी चैनल से बातचीत में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने की। उन्‍होंने कहा कि पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्‍तानी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले थे। ये तीनों पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। उन्‍होंने कहा कि यह दो राज्‍यों की पुलिस के बीच समन्‍वय से चलाए गए ज्‍वाइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी है।

ऐसे हुआ एनकाउंटर

यूपी पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस नोट में पीलीभीत एनकाउंटर के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है। बताया गया कि पंजाब गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले तीन दुर्दांत अपराधियों से हुई यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ में दो एके गन और दो ग्लॉक पिस्टल की बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई। फायरिंग से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्‍हें प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (CHC) पर ले जाया गया।

तीनों अपराधियों के नाम-

1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

ये हथियार हुए बरामद

02 AK राइफल

02 ग्लॉक पिस्टल तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद।

एनकाउंटर करने वाली टीम में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, सब इंस्‍पेक्‍टर अमित प्रताप सिंह, एसएचओ पूरनपुर इंस्‍पेक्‍टर नरेश त्यागी, सब इंस्‍पेक्‍टर ललित कुमार, हेड कांस्‍टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर अशोक पाल, कांस्‍टेबल सुमित, कांस्‍टेबल हितेश, अपनी टीम के साथ एसओजी प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर केबी सिंह और अपनी टीम के साथ सर्विलांस प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर सुनील शर्मा और पंजाब पुलिस की टीम।

एडीजी बोले

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला हुआ था। इसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन कुख्यात अपराधी शामिल थे। विश्वसनीय इनपुट था जिस पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में आज जब पंजाब पुलिस की टीम यहां आई और जब उन पर कार्रवाई की गई तो तीनों मुठभेड़ में घायल हो गए और इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इसमें दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें