वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा, संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लोकसभा में बुधवार को वक्फ संसोधन बिल पेश किया। इसे लेकर यूपी में एहतियात के तौर पर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया। मथुरा, आगरा और लखनऊ के बाद मुजफ्फरनगर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया। इसे लेकर यूपी में एहतियात के तौर पर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया। मथुरा, आगरा और लखनऊ के बाद मुजफ्फरनगर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। वहीं, संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में ‘फ्लैग मार्च’ किया। अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। दूसरी ओर संभल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। हर जगह शांति है। पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मथुरा और आगरा में भी बढ़ी चौकसी
मथुरा और आगरा में भी पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। मथुरा के मिश्रित आबादी डीग गेट, मटिया गेट, भरतपुर गेट, चौक बाजार, दरेसी रोड समेत अन्य स्थानों पर पुलिस गश्त लगा रही है। वहीं, आगरा में जामा मस्जिद के आसपास वाले इलाके में पुलिस और पीएसी तैनाती की गई है। कई स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया। पुलिस ने एक स्थान पर चार से अधिक लोगों के खड़े होने पर भी पांबदी लगाई है।
लखनऊ के 11 स्थानों पर निगरानी
राजधानी लखनऊ में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लखनऊ मके 11 संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सतखंडा, रूमी गेट, चौक समेत कई स्थानों पर आरएएफ, एसएसबी और पीएसी ने रूट मार्च किया। वहीं, कुछ स्थानों ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।