आजमगढ़ में एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, थाने में दलित युवक की मौत मामले में गिरी गाज
आजमगढ़ में प्रतियोगी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष समेत निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं।

यूपी के आजमगढ़ के तरवां थाना परिसर में प्रतियोगी छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष समेत निलंबित किए गए तीनों पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं। एसपी ने सीओ फूलपुर को मामले की जांच सौंपी है। उधर, तरवां थाने में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है।
उमरीपट्टी गांव निवासी 21 वर्षीय शनि की रविवार की रात तरवां थाना परिसर में मौत हो गई थी। परिसर में स्थित शौचालय में उसका शव फंदे से लटकता मिला था। घटना के बाद सोमवार को जमकर बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने थाने के सामने और बाजार में छह घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगाया था। पुलिस की गाड़ी तोड़ने के साथ ही पथराव किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बवाल कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। घटना के बाद से उमरीपट्टी गांव और तरवां बाजार में पुलिस फोर्स तैनात है।
एसपी हेमराज मीना तरवां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल, सब इंस्पेक्टर भीम सिंह और कांस्टेबल प्रमोद यादव को निलंबित कर दिया था। शनि की मां की कुसुम देवी पत्नी हरिकांत की तहरीर पर पुलिस ने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया है। कुसुम देवी ने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह तरवां थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे।
जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शनि के बारे में पूछने लगे। शनि घर से बाहर निकला तो उसे पीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया। बिना कुछ बताए उसे लेकर थाने चले गए। कुछ देर बाद घर के लोग पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने कहा कि शाम तक छोड़ देंगे। रात 11 बजे तक उसे नहीं छोड़ा गया। इस पर घरवालों ने फिर सपंर्क किया। एसओ ने सुबह छोड़ने की बात कही। सुबह गांव के लोगों ने बताया कि थाने में शनि के साथ घटना हो गई है। थाने में पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उधर, तहबरपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप को तरवां थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा को घटना की जांच सौंपी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रात 11 बजे हुआ शनि का अंतिम संस्कार
थाना परिसर में सोमवार को हुई प्रतियोगी छात्र की मौत के बाद देरशाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव उमरीपट्टी पहुंचा। शव देखते ही लोग एक बार फिर आक्रोशित हो गए। लोग शनि के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत करने वाले व्यक्ति के घर के सामने शव दफनाने की जिद करने लगे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार नोकझोंक हुई। रात करीब 11 बजे गांव के कब्रिस्तान में उसका शव दफन किया गया। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
छेड़खानी की शिकायत करने वाले के घर बोला धावा, तोड़फोड़
पुलिस के मुताबिक, शनि का एक किशोरी से प्रेम चल रहा था। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। बाद में किशोरी ने शनि के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी। घटना के बाद से शिकायत करने वाला व्यक्ति परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है। आक्रोशित लोगों ने सोमवार की रात उसके घर में तोड़फोड़ की थी। घर में लगे पंखे, खिड़की सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना के बाद से गांव में तनाव है। शिकायत करने वाले व्यक्ति के घर पर एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है।