Chhath Puja: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया। पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में छठ घाटों पर लाखों व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया।
पटना समेत पूरे बिहार में छठ व्रतियों ने गुरुवार शाम डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। शुक्रवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा करेंगे।
बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में स्थित सूर्यकुंड में गुरुवार को लगभग 10 लाख लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व मनाया। मान्यता है कि यहां पर छठ पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।
बिहार के विभिन्न जिलों में शुक्रवार अहले सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने निर्जला उपवास का समापन करेंगे। सूर्योदय के साथ ही विभिन्न छठ घाटों पर 8 नवंबर को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा। अपने शहर में छठ पूजा के आखिरी दिन सूर्योदय का समय यहां चेक कर सकते हैं।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं:आप भी इस पावन मौके पर आप भी सोशल मीडिया पर ये शुभकामना संदेश और सूर्य भगवान से सभी की सुख-समृद्धि की कामना करें।