Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Chhath Puja whatsapp status : chhath puja wishes Shayari Messages Images SMS images chhath puja wishes in hindi

Happy Chhath Puja :छठ पूजा पर शेयर करें ये विशेज, सोशल मीडिया पर शेयर करें मैसेज

  • छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं:आप भी इस पावन मौके पर आप भी सोशल मीडिया पर ये शुभकामना संदेश और सूर्य भगवान से सभी की सुख-समृद्धि की कामना करें।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 10:41 AM
share Share

छठ पर्व यानी भगवान सूर्य की उपासना का पर्व। छठ पूजा पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। कहा जाता है कि सूर्य भगवान की उपासना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अगले दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन सभी सूर्य भगवान और छठी मैया से अपने परिवार और बच्चों के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। आप भी इस पावन मौके पर आप भी सोशल मीडिया पर ये शुभकामना संदेश और सूर्य भगवान से सभी की सुख-समृद्धि की कामना करें।

लोक आस्था के महापर्व छठ पर इस साल छठी मैया आपकी सभी मनोकामना पूरी करें।

आपके जीवन को खुशियों, सुख-समृद्धि से भरें और आपकी बुराईयों से रक्षा करें।

आपको और आपके परिवार को छठ पूजा की शुभकामनाएं-Happy Chhath Puja

छठ मैय्या की कृपा मिले, सूर्य देव हमेशा मार्गदर्शन करें।

दिल से इन शब्दों में पिरोई गई शुभकामनाओं को स्वीकार करें
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja

ठेकुआ के प्रसाद में गुड़ की मिठास

सूर्यदेव की भक्ति, छठी मैया का आशीर्वाद

मुबारक हो हो आपको छठ पूजा का त्योहार-Happy Chhath Puja

गेहूं का ठेकुआ, गुड़ में पकाया

छठी मैय्या की कृपा से मैंने सब कुछ पाया

आपको भी मिले सूर्य भगवान और छटी मैय्या का आशीर्वाद

इसलिए यह शुभकामना संदेश आप तक पहुंचाया-Happy Chhath Puja

इस छठ पर्व पर छठी मैय्या आपके सभी दुखों को खत्म करें।

सूर्य भगवान आपके जीवन को नई किरणों से जगमगाएं। आपकी सभी विश पूरी हों।-Happy Chhath Puja

हम छठ पूजा मनाते हैं, भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं

इन दोनों के आशीर्वाद से खिली रहे हमारी बगिया,

बस यही मनोकामना मांगते हैं।-Happy Chhath Puja

छठ पूजा आस्था, विनम्रता , परंपरा और प्रकृति के प्रति अपना सब कुछ समर्पित कर देना का उत्सव है।

इस उत्सव में आप भी हों शामिल और सभी के लिए छठ पर्व पर करें सुख शांति की मनोकामना-Happy Chhath Puja

विघ्नों को दूर करने और समृद्धि की प्राप्ति के लिए सूर्य देव की उपासना के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं। छठ पूजा आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए।-Happy Chhath Puja

आपको और आपके परिवार को शांति, सुख-समृद्धि और धन- धन्य देने वाले छठ पर्व की शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए।-Happy Chhath Puja

छठ पूजा आपके परिवार में स्वास्थ्य, धन और खुशियां लाए। इस अवसर पर आपको मेरी शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja

अगला लेखऐप पर पढ़ें