Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna muzaffarpur bhagalpur gaya purnea begusarai darbhanga motihari sunrise time today 8 November chhath Puja

Chhath Puja Time: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के लिए पटना, भागलपुर समेत पूरे बिहार में सूर्योदय का समय

बिहार के विभिन्न जिलों में शुक्रवार अहले सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने निर्जला उपवास का समापन करेंगे। सूर्योदय के साथ ही विभिन्न छठ घाटों पर 8 नवंबर को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा। अपने शहर में छठ पूजा के आखिरी दिन सूर्योदय का समय यहां चेक कर सकते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Sunrise Time 8 November Chhath Puja: छठ पूजा के आखिरी दिन शुक्रवार 8 नवंबर को व्रती उदयीमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा करेंगे। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया, बेगूसराय, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, छपरा समेत बिहार के अन्य शहरों में 8 नवंबर को सूर्योदय का टाइम यहां दिया जा रहा है। छठ व्रती सूर्योदय के साथ ही भगवान सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन करेंगे। आप अपने शहर में शुक्रवार को सूरज उगने का समय नीचे देख सकते हैं।

छठ पूजा पर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए 8 नवंबर 2024 को बिहार के विभिन्न शहरों में सूर्योदय का समय:

पटना में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 2 मिनट

भागलपुर में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 54 मिनट

गया में सूर्योदय टाइम - सुबह 6 बजकर 2 मिनट

मुजफ्फरपुर में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 2 मिनट

पूर्णिया में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 53 मिनट

बेगूसराय में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 58 मिनट

आरा में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 4 मिनट

औरंगाबाद में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 4 मिनट

मोतिहारी में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 5 मिनट

छपरा में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 4 मिनट

बेतिया में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 6 मिनट

दरभंगा में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजे

मधुबनी में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजे

बांका में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 54 मिनट

खगड़िया में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 57 मिनट

अररिया में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 54 मिनट

बक्सर में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 7 मिनट

जहानाबाद में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 2 मिनट

सुपौल में सूर्योदय टाइम- सुबह 5 बजकर 57 मिनट

समस्तीपुर में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजे

सीतामढ़ी में सूर्योदय टाइम- सुबह 6 बजकर 2 मिनट

गोपालगंज में सूर्योदय टाइम- सुबर 6 बजकर 6 मिनट

अगला लेखऐप पर पढ़ें