Hindi Newsखेल न्यूज़Weightlifting world championship mirabai chanu will not participate in the mega event

वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं हिस्सा ले पाएंगी मीराबाई चानू, यह रही वजह

भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर और ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू अगले महीने शुरू होने वाली वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। अपने रिहैब के चलते मीराबाई चानू इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू अगले सप्ताह बहरीन के मनामा में होने वाली वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगी क्योंकि वह अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ जारी रखेंगी। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई (30 साल) ने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 49 किग्रा श्रेणी में चौथे स्थान पर रहने के बाद से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने बताया, ‘पेरिस ओलंपिक के बाद मीरा अभी भी रिहैबिलिटेशन में हैं। वह इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी।’ पिछले साल एशियाई खेलों में कूल्हे की चोट लगने के बाद मीराबाई की फिटनेस को लेकर पेरिस ओलंपिक के दौरान भी चर्चा होती रही। एशियाई गेम्स में मेडल जीतने का उनका सपना पिछले साल टूट गया था क्योंकि वह सिर्फ यही ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं।

शर्मा ने कहा, ‘उसके लिए फिट होना अहम है क्योंकि हमें 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों की तैयारी शुरू करनी होगी।’ चानू की अनुपस्थिति में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट ज्ञानेश्वरी यादव 6 दिसंबर से शुरू होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी। ज्ञानेश्वरी (21 साल) 49 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट बिंदियारानी देवी (55 किग्रा) और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग लीग की गोल्ड मेडलिस्ट दितिमोनी सोनोवाल (64 किग्रा) अन्य दो भारतीय वेटलिफ्टर हैं जो वर्ल्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

तीनों पटियाला में नैशनल कैंप का हिस्सा हैं और अगले सप्ताह बहरीन के लिए रवाना होंगी।

टीम: महिला: ज्ञानेश्वरी यादव (49 किग्रा), बिंदिरानी देवी (55 किग्रा), दितिमोनी सोनोवाल (64 किग्रा)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें