पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह का खुलासा, लोगों ने उन्हें दी थी आत्महत्या करने की सलाह
- पैरालंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने हाल ही में अपने दर्दनाक अतीत के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें आत्महत्या करने तक की सलाह दे दी थी।
पैरालंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने हाल ही में अपने दर्दनाक अतीत के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें आत्महत्या करने तक की सलाह दे दी थी। बता दें, नवदीप ने पेरिस में पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में 47.32 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। अपने इस इवेंट के दौरान वायरल हुए वीडियो के जरिए नवदीप ने खूब सुर्खियां बटौरी। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर 23 साल के इस एथलीट से पूछा गया कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें क्या प्रेरित करता है। पैरा-एथलेटिक्स स्टार ने खुलासा किया कि उन्हें लोगों की इस धारणा से प्रेरणा मिलती है कि वे जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे।
नवदीप सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “आपको क्या लगता है हमें हौसला कहां से आता है? जब वो बोलते हैं कि तू कुछ नहीं कर सकता। इसे अच्छा तो तू आत्महत्या कर ले, ये क्या जीवन है तेरा।"
आगे बोलते हुए, नवदीप ने अपने दिवंगत पिता को याद किया जिन्होंने उन्हें अपने खेल के सफर को शुरू करने में मदद की। इस दौरन नवदीप इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू तक आ गए थे।
उन्होंने कहा, "शुरूआत उन्होंने करवायी थी। हर जगह साथ थे।"
नवदीप मैदान पर अपने आक्रामक जश्न के लिए सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए हैं और लोग उनकी तुलना स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि रोहित शर्मा उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
नवदीप ने वैसे तो अपने 47.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था, मगर ईरानी एथलीट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद उन्हें गोल्ड मेडल मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।