Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलFirst Pic of PV Sindhu After Getting Married With Venkata Datta Sai in Udaipur Reception to be held in Hyderabad

पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, वेंकट दत्ता को बनाया हमसफर; इस शहर में होगा रिसेप्शन

  • PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने उदयपुर में शादी रचाई। रिसेप्शन 24 दिसंबर को होगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 02:44 PM
share Share
Follow Us on

भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है। वह शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने रविवार को वेंकट दत्ता साई को अपना हमसफर बनाया। दोनों ने उदयपुर में सात फेरे लिए। यह शादी पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई। विवाह समारोह में परिवार और दोस्तों ने शिरकत की। सिंधू-साई की वेडिंग की पहली फोटो सामने आई है, जिसे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया। वह दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। सिंधू-साई की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही और फैंस नई जोड़ी को जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा रिस्पेशन

शेखावत ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ''कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।'' बता दें कि शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो गए थे। 22 दिसंबर को शादी होने के बाद अब 24 दिसंबर यानी मंगलवार को हैदराबाद में रिस्पेशन होगा। 29 वर्षीय सिंधू का जन्म हैदराबाद में हुआ था। साई भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।

ये भी पढ़ें:पीवी सिंधू का खिताबी सूखा खत्म, सैयद मोदी इंटरनेशनल फाइनल में काटा गर्दा

पीवी सिंधू ने दिसंबर में क्यों की शादी?

सिंधू ने इस महीने की शुरुआत में सैयद मोदी इंटरनेशनल जीतकर लंबे समय के खिताब के सूखे को समाप्त किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद सिंधू की शादी के कार्यक्रम की खबर सामने आई थी। बैडमिंटन स्टार के पिता पीवी रमना ने तब पीटीआई को बताया था कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे और शादी का यही एकमात्र समय था क्योंकि जनवरी से सिंधू का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। सिंधू जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर करेंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें