Hindi Newsखेल न्यूज़Novak Djokovic appointing Andy Murray as his coach is a genius move

नोवाक जोकोविच ने कर दिया खुलासा क्यों हमउम्र एंडी मरे को उन्होंने चुना अपना कोच

नोवाक जोकोविच ने एंडी मरे को अपना नया कोच बनाया है। जोकोविच और एंडी मरे हमउम्र हैं और एक-दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुके हैं, ऐसा जोकोविच ने क्यों किया, उसको लेकर उन्होंने खुलकर बात की है।

Namita Shukla Mon, 2 Dec 2024 11:49 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी एंडी मरे को इसलिए अपना कोच नियुक्त किया क्योंकि वह ब्रिटेन के इस पूर्व खिलाड़ी को अच्छी तरह से जानते हैं। पिछले छह महीने से बिना कोच के खेलने वाले जोकोविच अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के लिए विदाई मैच खेलने के लिए वहां गए हैं। उन्होंने और मरे ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए एक साथ काम करने का प्लान बना रहे हैं।

जोकोविच ने डेल पोत्रो के खिलाफ मैच से कहा, ‘जब मैं जूनियर कैटेगरी में खेला करता था तब से मैंने उनके खिलाफ काफी टेनिस खेली है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।’ जोकोविच 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। उन्होंने टेनिस इतिहास में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में नंबर एक पर सबसे अधिक सप्ताह बिताए हैं। मरे ने तीन ग्रैंड स्लैम खिताब और दो ओलंपिक सिंगल्स गोल्ड मेडल जीते हैं। वह 2016 में एटीपी रैंकिंग में टॉप पर रहे। उन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास ले लिया था।’

मरे और जोकोविच दोनों 37 साल के हैं और वे मई 1987 में एक सप्ताह के अंतर पर पैदा हुए थे। वे जूनियर कैटेगरी से एक दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं। पेशेवर खिलाड़ी के रूप में इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 36 मैच खेले जिनमें जोकोविच ने 25 और मरे ने 11 मैच में जीत दर्ज की।मार्च में गोरान इवानिसेविच से अलग होने के बाद से फुल-टाइम कोच के बिना खेल रहे जोकोविच ने कहा, ‘वह मेरे खेल और जिन परिस्थितियों से मैं गुजरा हूं उन्हें अच्छी तरह से समझता है। वह जानता है कि मेरे खेल में क्या कमियां हैं।’

अमेरिकी ओपन 2009 के चैंपियन डेल पोत्रो ने पार्के रोका, ब्यूनस आयर्स में खेला गया प्रदर्शनी मैच 6-4, 7-5 से जीता। जोकोविच ने कहा, ‘हम अपने खेल के सबसे अहम मुकाबलों में एक-दूसरे के खिलाफ खेले, लेकिन अंत में हमारी दोस्ती प्रतिद्वंद्विता से अधिक महत्वपूर्ण थी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें