Hindi Newsखेल न्यूज़Neeraj Chopra thinks Randeep Hooda can play his character in his biopic but there is a catch

वह हरियाणा से है और… नीरज चोपड़ा ने बताया कौन बन सकता है उनकी बायोपिक का हीरो

ओलंपिक गेम्स में इंडिविजुअल गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय नीरज चोपड़ा को लगता है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो ऐसे में रणदीप हुड्डा उनका किरदार निभा सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

भाग मिल्ख भाग, एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, दंगल, बॉलीवुड की कुछ ऐसी बायोपिक हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, इसके अलावा महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, सायना नेहवाल, पान सिंह तोमर जैसे खिलाड़ियों पर भी बायोपिक बन चुकी है। टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के करियर पर भी आपको बायोपिक आने वाले समय में देखने को मिल सकती है, हालांकि खुद नीरज का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी की बायोपिक उसके रिटायरमेंट के बाद बननी चाहिए। नीरज से जब पूछा गया कि अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो इसमें उनका रोल कौन सा हीरो निभा सकता है, इस पर उन्होंने रणदीप हुड्डा का नाम लिया।

पिंकविला की खबर के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बायोपिक तभी बननी चाहिए, जब कोई खिलाड़ी रिटायर हो जाए। हम देख चुके हैं कि खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर बायोपिक बनती है, लेकिन मेरे हिसाब से जितना और अपने करियर में हासिल कर सकें, देश के लिए कुछ और कर सकें, जैवलिन को अपने देश में और पॉपुलर कर सकें, उतना अच्छा होगा।’

नीरज से जब पूछा गया कि उनका किरदार निभाने में कौन सा हीरो बेस्ट होगा, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए सिर्फ रणदीप हुड्डा का नाम सोच सकता हूं, वह दमदार एक्टर हैं और साथ ही हरियाणा से हैं। जो भी रोल प्ले करेगा, वह वहां की भाषा सही से बोले, वह जरूरी है।’ 26 साल के नीरज से जब पूछा गया कि क्या वह खुद अपनी बायोपिक में एक्टिंग करना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि एक्टिंग उनके लिए बहुत मुश्किल है। नीरज ने साथ ही कहा कि उन्हें विज्ञापनों के लिए भी शूटिंग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनको लगता है कि वह इसके लिए बने नहीं हैं। नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं, इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उनके नाम पर गोल्ड और सिल्वर मेडल दर्ज हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें