लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में, 30 साल के एंगस एनजी को हराया
- पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले बारहवीं रैंकिंग के लक्ष्य सेन ने 30 साल के एंगस एनजी का लोंग प्रतिद्वंद्वी को 10-21, 21-13, 21-13 से मात दी।
भारत के लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गेम में एंगस एनजी का लोंग को हराकर शुरुआती किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले बारहवीं रैंकिंग के लक्ष्य ने 30 साल के प्रतिद्वंद्वी को 10-21, 21-13, 21-13 से मात दी।
अल्मोड़ा के 23 साल के लक्ष्य ने धीमी शुरूआत की लेकिन एक बार वह लय में आ गये तो उन्होंने अगले दो गेम अपने नाम कर 17वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को हरा दिया। इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाले अल्मोड़ा के 23 वर्षीय लक्ष्य सेन तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकल खिलाड़ियों का सामना करेंगे।
सेन के लिए ये साल बहुत करीब और फिर भी दूर का मामला रहा। वह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए उम्मीद की किरण थे। साल की शुरुआत में फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियंस के सेमीफाइनल तक के सफर ने उनकी खराब फॉर्म से वापसी कराई और पहले ओलंपिक पदक के सपने को जगा दिया।
हालांकि अल्मोड़ा का यह 23 वर्षीय खिलाड़ी ओलंपिक में कांस्य पदक के मैच में बुरी तरह हार गया। हालांकि उनके सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताबी जीत ने आगामी सत्र के लिए उम्मीद की किरण जगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।