खाने में जहर दिया गया था…नोवाक जोकोविच का सनसनीखेज दावा; खुद बताया पूरा मामला
- नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में उनको जहरीला खाना दिया था, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। उन्होंने कहा कि उनके शरीर में लेड और मरकरी की मात्रा ज्यादा हो गयी थी।
नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को दावा किया कि 2022 में मेलबर्न में जब उन्हें हिरासत में लिया गया था, उस दौरान उन्हें खाने में जहर दिया गया था, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच गोल्ड क्वेस्ट पत्रिका को दिये उस इंटरव्यू के बारे में बात भी नहीं करना चाहते, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2022 में ऑस्ट्रेलिया से वापिस भेजे जाने से पहले हिरासत में उन्हें जो भोजन दिया गया था, उससे उनके खून में धातु की मात्रा बढ़ गई थी।
जोकोविच ने रविवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले कहा ,‘‘ मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं टेनिस पर फोकस करना चाहता हूं जिसके लिये मैं यहां आया हूं।’’ उन्होंने इस सप्ताह ऑनलाइन पोस्ट किये गए अपने लेख का जिक्र करते हुए कहा ,‘‘अगर आप देखना चाहते हैं कि मैने क्या कहा था तो आप मेरा लेख पढ सकते हैं।’’
जोकोविच नये कोच एंडी मर्रे के साथ यहां आये हैं। उन्होंने जीक्यू में लंबे लेख में बताया था कि तीन साल पहले क्या हुआ था। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने की अनुमति नहीं मिली थी और उन्हें वापिस भेज दिया गया था।
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई थी। मेलबर्न में उस होटल में मुझे जो खाना दिया गया था, वो जहरीला था उससे मुझे पॉइजनिंग हो गई थी। सर्बिया लौटने के बाद जांच में कुछ पता चला लेकिन मैने किसी से सार्वजनिक तौर पर इसका जिक्र नहीं किया। मेरे शरीर में सीसे और पारे की मात्रा बढ गई थी।’’
जोकोविच ने कहा, "पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया में या दुनिया के अन्य जगहों पर जिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से कई ने मेरे पास आकर मेरे साथ हुए व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी है, क्योंकि उस समय वे अपनी ही सरकार के व्यवहार से द्वारा शर्मिंदा थे।"
उन्होंने शुक्रवार की प्रेस कांफ्रेंस में इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या उनके पास सबूत है कि हिरासत में मिले भोजन की वजह से ऐसा हुआ था। गोल्ड क्वेस्ट पत्रिका की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग ने इस मामले पर गोपनीयता का हवाला देते कमेंट नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।