Hindi Newsराजस्थान न्यूज़YouTuber Elvish Yadav surrounded by new controversy, FIR will be filed in Jaipur, Former minister son also involved

नए विवाद में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव; जयपुर में दर्ज होगी FIR; पूर्व मंत्री का बेटा भी शामिल

  • जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने एल्विश पर प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में एक्शन लेने की बात कही है। इस मामले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 11 Feb 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
नए विवाद में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव; जयपुर में दर्ज होगी FIR; पूर्व मंत्री का बेटा भी शामिल

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने एल्विश पर प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में एक्शन लेने की बात कही है। इस मामले में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। यह मामला जयपुर में एल्विश यादव के पुलिस एस्कॉर्ट के बीच घूमने से जुड़ा है, जिसे पुलिस ने खंडित किया है कि एल्विश को इस तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल 8 फरवरी को एल्विश यादव गाना की रिकॉर्डिंग के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो ब्लॉग भी बनाया, जिसे अपने यूट्यूब चैनल एल्विश यादव व्लॉग्स पर शेयर किया। इसमें पुलिस की कई गाड़ियां देखी गईं। इसमें डायल 112 और गश्त करने वाला वाहन चेतक एस्कॉर्ट शामिल था। वीडियो में आगे चल रही पुलिस की गाड़ी को दिखाते हुए एल्विश ने दावा किया कि लो भाई अपनी जिप्सी वापस आ गई।

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; गाजियाबाद में FIR, इस बार क्या आरोप?

इसके बाद एल्विश ने बगल में बैठे लड़के से पूछा कि सफेद वाली कहां है, तो इस पर जवाब आया कि सफेद वाली कल आएगी। ये थाने वाली है। इस पर एल्विश ने कहा कि यहां जो थाना लगता है, वहां से आई है। आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही गाडियां एक सीमित दायरे में इमरजेंसी रिस्पॉन्स और रास्ता क्लियर कराने का काम करती हैं। मगर एल्विश ने वीडियो में दावा किया कि ये पुलिस उनकी सुरक्षा में लगी थी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने बताया कि उन्होंने कमिश्नरेट से एल्विश की सुरक्षा में कोई गाड़ी नहीं भेजी थी। पुलिस के अनुसार परमीशन मिलने पर एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी जाती है, डायल 112 नंबर की गाड़ी नहीं। आपको बता दें कि एल्विश के करीब 15 मिनट के ब्लॉग में 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आई थीं।

इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि यूट्यूबर एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। एल्विश ने कोई पुराना वीडियो तोड़मरोड़कर पेश किया है। ये एक प्रोपेगेंडा है और हम इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। पुलिस ने कहा कि जल्द ही गाड़ी में साथ बैठे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेट और एल्विश पर मुकदमा दर्ज होगा और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में जाती ठंड के बीच कुछ जगह बूंदाबांदी, दो दिन में फिर करवट बदलेगा मौसम
ये भी पढ़ें:RSMSSB की भर्तियों में फॉर्म भरकर एग्जाम न देने वालों पर लगेगा जुर्माना
अगला लेखऐप पर पढ़ें