Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Vacancy: Rajasthan Staff Selection Board imposed fine for absent in recruitment exam

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, भर्ती का फॉर्म भरकर परीक्षा न देने पर लगेगा जुर्माना

  • RSMSSB Exam: दो बार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से बोर्ड तीसरी परीक्षा के आवेदन के समय 750 रुपए जुर्माना वसूलेगा। फिर दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रु की पेनल्टी ली जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, भर्ती का फॉर्म भरकर परीक्षा न देने पर लगेगा जुर्माना

भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरकर एग्जाम में न बैठने वालों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब सख्त कार्रवाई करेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब ऐसे अभ्यर्थियों से जुर्माना वसूलेगा। बोर्ड बैठक में सोमवार को निर्णय लिया कि दो बार अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से बोर्ड तीसरी परीक्षा के आवेदन के समय 750 रुपए जुर्माना वसूलेगा। फिर दो भर्ती परीक्षाओं में नहीं आने पर 1500 रु की पेनल्टी ली जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) यह नियम 1 अप्रेल के बाद होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा। बोर्ड ने जेईएन भर्ती परीक्षा में बेहद कम उपस्थिति के बाद यह कदम उठाया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में आवेदन के बावजूद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहते है। ऐसे अभ्यर्थियों की लापरवाही से न सिर्फ बोर्ड को आर्थिक नुकसान होता है। ऐसे में बोर्ड ने इस तरह के लापरवाह अभ्यर्थियों के खिलाफ पेनल्टी वसूलने का प्रावधान लागू किया है।

यदि युवा वो ही फॉर्म भरें जिन एग्जाम में वह बैठें तो 3 मुख्य फायदे होंगे;

1. सबसे सेफ और कम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा, पेपर लीक और नकल की संभावना कम करेगी।

2. कम सेंटर्स के इस्तेमाल से बच्चों की पढ़ाई का हर्जाना भी कम होगा।

3. सरकारी खर्चे की बचत दूसरे विकास कार्यों में लगेगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान सरकार ने जारी किया 81000 पदों पर भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक और कदम

आलोक राज ने यह भी बताया कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक और कदम उठाया जा रहा है। अब फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता को कोई भी कैंडिडेट माइनर करेक्शन जैसे कोई स्पेलिंग मिस्टेक, कोई एक आध डिजिट चेंज आदि कर पाएगा। पूरी डिटेल्स, पूरा की पूरा शब्द या पूरा एनरोलमेंट नंबर या पूरी परसेंटेज रिप्लेस नहीं कर पाएगा। यदि सब डिटेल्स चेंज की तो अपात्र और डिबार किया जाएगा। वैसे भी ये करेक्शन फॉर्म भरने के तुंरत बाद दिए मौके पर कर पाएगा। परीक्षा के बाद दिए मौके पर एक छोटा सा करेक्शन भी नहीं कर पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें