Hindi Newsएनसीआर न्यूज़elvish yadav filed fir by ghaziabad police on threatening witness in noida rave party case

एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR, इस बार क्या आरोप?

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त सिविल जज प्रतिभा द्वारा 24 जनवरी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया।

Krishna Bihari Singh भाषाTue, 28 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR, इस बार क्या आरोप?

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बार एल्विश यादव पर नोएडा रेव पार्टी मामले में एक गवाह को धमकाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश प्रतिभा द्वारा 24 जनवरी को आदेश दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि 'पीपल फॉर एनिमल' (पीएफए) के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता जो एल्विश यादव की नोएडा में आयोजित पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े मामले में गवाह हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एल्विश और उसके समर्थक 10 मई 2024 को कई गाड़ियों में सवार होकर राज नगर एक्सटेंशन स्थित उनकी सोसायटी में आए थे और उनको धमकी दी।

'पीपल फॉर एनिमल' (पीएफए) के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में नंदग्राम पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया। सौरभ के भाई गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ नवंबर 2023 में नोएडा में एक पार्टी में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें:एल्विश ने मिलाया रिया से हाथ तो भड़के प्रिंस, कहा- मुंह पर भाई मत बोला कर
ये भी पढ़ें:मीडिया को कैसे पता कि टॉप 2 में हो? एल्विश के सवाल पर करण बोले शायद वो एडवांस…

सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब से नोएडा में मामला दर्ज हुआ है तभी से एल्विश, हम दोनों भाइयों को झूठे मामले में फंसाने या दुर्घटना कराकर जान से मारने की कोशिश कर रहा है। यादव सोशल मीडिया के जरिए रोजाना धमकी दे रहा है। नंदग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें