Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Winter continues to wreak havoc in Rajasthan cold wave and dense fog likely for next three days yellow orange alert is

राजस्थान में सर्दी का सितम बरकरार, अगले तीन दिन कोल्ड वेव-घने कोहरा के आसार, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान राज्य में मौसम मुख्यता शुष्क ही रहा, लेकिन मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार आने वाली 22 दिसंबर तक राज्य में सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 19 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान राज्य में मौसम मुख्यता शुष्क ही रहा, लेकिन मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार आने वाली 22 दिसंबर तक राज्य में सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी किए गए मौसम के आंकड़ों के अनुसार इन दिनों में राज्य के अंदर शीत लहर, अति शीतलहर और घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किए गए हैं।

आज की बात करें तो पाली में सबसे ज्यादा तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान फतेहपुर सीकर में 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अलवर, दौसा, धौलपुर, भरतपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चुरू और सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 और 21 दिसंबर के लिए हनुमानगढ़ में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में ही रीट के लिए 29000 से ज्यादा आवेदन, इस बार यह सुविधा नहीं मिलेगी

मौसम विभाग ने कल से जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, चुरू समेत कई जिलों में हल्के बादल या धुंध छाने का अनुमान लगाया है। ऐसा मौसम 20 से 22 दिसंबर के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं 19 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक राज्य के इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसमें अलवर, बारा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधौपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर शामिल हैं।

सर्दी, शीतलह से बचाव करने के उपाय भी साझा किए गए हैं। इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसलिए उनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। पशुओं को ज्यादा समय तक सर्दी में रखने से बचें ताकि उनकी त्वचा को चोटिल होने से बचाया जा सके। इसलिए बच्चों और बूढ़ों समेत सबके लिए सलाह है कि लगातार गर्म पेय पीते रहें। शीतलहर के समय ज्यादा चुस्त कपड़े ना पहने, क्योंकि ऐसा करने पर रक्त संचार में रुकावट आने लगती है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस सेवा के 8 RPS बने IPS, UPSC की मुहर; इन्हें मिला प्रमोशन
ये भी पढ़ें:राजस्थान ले जाकर जबरन थी शादी, एक आरोपित
अगला लेखऐप पर पढ़ें