Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsInvestigation Launched into Abduction and Sale of Woman from Sahjanwa to Rajasthan

राजस्थान ले जाकर जबरन कराई थी शादी, एक आरोपित हिरासत में

Gorakhpur News - फॉलोअप फोटो गोरखनाथ की रहने वाली महिला व उसके दोस्त ने भेजा था राजस्थान संतकबीरनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Dec 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सहजनवा की रहने वाली महिला को बेहोश कर राजस्थान ले जाने और वहां उसे बेचने के मामले की जांच संतकबीरनगर पुलिस के साथ ही सहजनवा पुलिस ने भी शुरू कर दी है। महिला से पूछताछ के बाद गोरखनाथ इलाके के रहने वाले जितेंद्र नाम के आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसने मंदिर में ले जाकर जबरन महावीर गुर्जर से महिला की शादी भी करा दी थी।

वहीं, पूछताछ के बाद जिले से लापता कुछ और लोग फंसे हैं या नहीं, इस बारे में जांच तेज कर दी गई है। अभी तक की जांच में इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। पीड़िता ने रामगढ़ताल की एक किशोरी के फंसे होने की जानकारी दी थी, लेकिन गोरखपुर पुलिस के रिकॉर्ड में ऐसी किसी किशोरी के गायब होने की जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल, सहजनवा की रहने वाली एक महिला संतकबीरनगर के बिस्कुट फैक्ट्री में काम करती थी। उसने पुलिस को बताया है कि घटना वाले दिन काम करके निकली तो उसे सूर्यकुंड के पास रहने वाली राजमति नाम की एक महिला मिली। उसके साथ जितेंद्र भी था। उन्होंने रास्ते में एक दुकान पर समोसा खिलाया और इसके बाद बेहोश हो गई। जब होश आया तो राजस्थान में थी।

महाबीर गुर्जर ने सादे पेपर पर लगवाया था अंगूठा

महिला ने बताया कि उसे एक ऐसी जगह पर रखा गया था, जहां पर कोई आता जाता नहीं था। वहां पर उसे बकरी चराने का काम दिया गया था। महाबीर गुर्जर ने एक सादे पेपर पर अंगूठा भी लगवाया था। मामला गंभीर होने की वजह से एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पूरे प्रकरण की जांच सहजनवा पुलिस को सौंपी है। एसओ विशाल उपाध्याय ने पीड़िता से बातचीत करने के बाद जितेंद्र नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, उसने किसी अन्य को राजस्थान पहुंचाने से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें