Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Promotion Approval of 8 RPS of Rajasthan Police Service becoming IPS in UPSC board meeting

बिना UPSC परीक्षा पास किए राजस्थान पुलिस के 8 अफसर बनेंगे IPS, सामने आई लिस्ट

  • सोनेवाल सहित सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल का नाम बोर्ड को भिजवाए थे। जिसमें पीयूष दीक्षित का नाम भी शामिल था। पीयूष दीक्षित प्रमोशन से बाहर हो गए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस सेवा के 8 आऱपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। आरपीएस लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के सैटल होने के बाद दिल्ली में बोर्ड बैठक हुई। बता दें सोनवाल सहित आरपीएस अधिकारियों सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल का नाम बोर्ड को भिजवाए थे। जिसमें पीयूष दीक्षित का नाम भी शामिल था। पीयूष दीक्षित प्रमोशन से बाहर हो गए है। जबकि लोकेश सोनेवाल को प्रमोशन का तोहफा मिला है।

यूपीएससी की बोर्ड मीटिंग में प्रमोशन पर मुहर लग गई है। बता दें पिछली बार लोकेश सोनवाल को उनके पुराने प्रकरण में राहत मिलने पर उन्होंने यूपीएससी से आरपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता निर्धारण करने का अनुरोध किया था। वरिष्ठता निर्धारण के बाद यूपीएससी को सूची भेजी थी।

ऐसा माना जा रहा है कि अगले सप्‍ताह तक गृह मंत्रालय से नोट‍िफिकेशन आ जाएगा। इससे पहले सेलेक्‍शन कमेटी की मीट‍िंग हुई, इसमें केंद्रीय मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों के साथ सीएस सुधांश पंत, गृह व‍िभाग के एसीएस आंनद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शाम‍िल हुए। 2023 की खाली पदों के खिलाफ स्‍टेट पुल‍िस सेवा से प्रमोशन के 8 खाली पदों के ल‍िए 24 वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों के नाम भेजे गए थे। इनमें से आरपीएस सेवा वर्ष 1997 बैच के अफसर केवल राम, लोकेश सोनवाल और गोवर्धन लाल सौंकर‍िया, 1998 बैच के अफसर रतन स‍िंह, महावीर स‍िंह राणावत, प्‍यारेलाल शिवराण, सतवीर स‍िंह और सतनाम स‍िंह के नाम पर मुहर लग गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें