Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Temperatures started rising in Rajasthan, heat increased due to sunshine, weather update till February 16

राजस्थान में चढ़ने लगा पारा; धूप खिलने से बढ़ी गर्मी; जानिए 16 फरवरी तक का मौसम अपडेट

  • अब हाड़ कपा देने वाली ठंड का असर कम होने लगा है। दिन में तेज धूप खिली रहने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा है। और तो और ज्यादातर शहरों के तापमान में 2-3 डिग्री के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 10 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में चढ़ने लगा पारा; धूप खिलने से बढ़ी गर्मी; जानिए 16 फरवरी तक का मौसम अपडेट

राजस्थान में सर्दियों की विदाई शुरू हो गई है। पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटों में बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हालांकि राज्य का न्यूनतम तापमान (संगरिया में) अभी भी 6.5 डिग्री रहा। मगर अब हाड़ कपा देने वाली ठंड का असर कम होने लगा है। दिन में तेज धूप खिली रहने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा है। और तो और ज्यादातर शहरों के तापमान में 2-3 डिग्री के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है। आइए जानते हैं एक हफ्ते कैसा रहने वाला है मौसम।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 10 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसी भी हिस्से में वर्षा से जुड़ी कोई संभावना जारी नहीं की गई है। दैनिक मौसम पूर्वानुमान का डाटा जारी करते हुए बताया गया है कि राज्य के अधिकांश भागों में आने वाले एक सप्ताह मौसम मुख्यता शुष्क रहने की संभावना है। वहीं आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने के आसार जताए हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान: 3 भाइयों ने भांजी की शादी में दिए 3 करोड़ के गिफ्ट; कैश, गहने और प्लाट
ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती, प्रशासनिक स्वीकृति जारी

मौसम से जुड़ी चेतावनी की बात करें तो 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मतलब शीत लहर, बारिश या बादलों के गरजने जैसे किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यही हाल कमोबेश राजधानी जयपुर का है। वहां भी आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने की संभावना जताई गई है।

अधिकतम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो भीलवाड़ा में 29.6, अजमेर में 28.8, जयपुर में 28, चित्तौड़गढ़ में 31.5, बारमेड़ 32.9, जोधपुर सिटी 31.2, जालौर 32.1, प्रतापगढ़ में 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो माउंट आबू में 6.2, सिंगारिया में 6.5, करौली में 7.6, दौसा में 7.9, अलवर में 8 और नागौर में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:बाइक को बचाने में डिवाइडर से टकराया ट्रक, आग लगने से ड्राइवर की जलकर हुई मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें