राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती, प्रशासनिक स्वीकृति जारी
राजस्थान पुलिस में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों के लिए भर्ती की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय इस भर्ती को आगे बढ़ाने की कवायद में जुट गया है। अब पुलिस मुख्यालय की ओर से जल्द ही कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। राजस्थान पुलिस में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
आरएसी बटालियन के आईजी, जयपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त मुख्यालय, सभी जिलों के एसपी समेट अन्य अधिकारियों से 1 फरवरी 2025 के आधार पर कांस्टेबल सामान्य, बैंड, चालक, घुड़सवार, श्वान दल और पुलिस दूरसंचार के रिक्त पदों की रोस्टर रजिस्टर के अनुसार सूचना मांगी गई है. यह जानकारी 10 फरवरी तक देनी होगी।
सभी अधिकारियों से वांछित सूचना मिलने के बाद रिक्त पदों का आंकलन कर कांस्टेबल सामान्य, बैंड, चालक, घुड़सवार, श्वान दल और कांस्टेबल दूरसंचार के कुल 6500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा. उनका कहना है कि भर्ती से संबंधित अधिकृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।