Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Truck collided with divider while trying to save bike, driver died in fire

राजस्थान: बाइक को बचाने में डिवाइडर से टकराया ट्रक, आग लगने से ड्राइवर की जलकर हुई मौत

  • घटना बाइक सवार को बचाने ट्रक से टकराने से बचाने के कारण हुई। बाइक वाले को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जाकर टकरा गया। इसके बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: बाइक को बचाने में डिवाइडर से टकराया ट्रक, आग लगने से ड्राइवर की जलकर हुई मौत

आज राजस्थान में अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बाइक सवार को बचाने ट्रक से टकराने से बचाने के कारण हुई। बाइक वाले को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जाकर टकरा गया। इसके बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई।

भीषण आग के चलते सड़क पर कोहराम मच गया। धधकते ट्रक को देख लोग चिल्लाने लगे, लेकिन भीषण आग के कारण किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की। घटना चित्तौड़गढ़ स्थित बाईपास पर हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना बाइक वाले को बचाने के चक्कर में हुई है। ट्रक डिवाइडर से टकराया और केबिन में आग लग गई। इस आग में अजमेर निवासी शराबुद्दीन की जलकर मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती, प्रशासनिक स्वीकृति जारी

बताया गया कि हादसे के दौरान ट्रक में ड्राइवर अकेला मौजूद था। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक फ्लाईओवर की दीवार से जाकर सट गया। ट्रक का दरवाजा फ्लाईओवर की दीवार के सामने आ गया, इस कारण आग लगने के दौरान ड्राइवर गेट खोलकर बाहर नहीं आ पाया। हादसे के बाद लोगों ने दमकल को फोन किया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड आई और आग बुझाने का काम शुरू किया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस की मदद से ड्राइवर की लाश को ट्रक से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में राजस्थान सरकार की कैबिनेट मीटिंग, किन-किन प्रस्तावों पर लगी मोहर
ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता
अगला लेखऐप पर पढ़ें