Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan 3 brothers gave gifts 3 crores to their bhanje and bhanji in their wedding in nagaur

राजस्थान: 3 भाइयों ने भांजे और भांजी की शादी में दिए 3 करोड़ के गिफ्ट; कैश, गहने और 2 प्लाट

राजस्थान के नागौर जिले की एक शादी की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। नागौर जिले में 3 भाइयों ने अपने भांजे-भांजी की शादी में करीब 3 करोड़ रुपए का मायरा दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 10 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: 3 भाइयों ने भांजे और भांजी की शादी में दिए 3 करोड़ के गिफ्ट; कैश, गहने और 2 प्लाट

राजस्थान की एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। राजस्थान के नागौर जिले में 3 भाइयों अपनी भांजी और भांजे की शादी में इतना मायरा दिया कि देखने वाले हैरान रह गए। बता दें कि राजस्थान में शादियों में मायरा भात भरने की एक परंपरा होती है। राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी में मामा की तरफ से आशीर्वाद के तौर पर मायरा दिया जाता है। मामा खुशी-खुशी रुपये गहने आदि नेग के तौर पर देते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नागौर की जायल तहसील के फलडोद गांव में तीन भाइयों ने अपने भांजे और भांजी की शादी में दिलखोल कर नेग दिया। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। तीनों मामाओं ने अपनी भांजी और भांजे की शादी में इतना मायरा चढ़ाया कि लोग हैरान रह गए। तीन भाइयों की इकलौती भांजी को 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश में दिए।

बताया जाता है कि 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश कई सूटकेस में भर कर लाए गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक बड़े से ट्रे नुमा बर्तन में कैश की रकम भरकर मंडप में दाखिल हो रहे हैं। लोग कौतूहल भरी नजरों से नोटों की गड्डियों को देख रहे हैं। मंडप में सारे मेहमानों की मौजूदगी में सूटकेस से सारा कैश निकाला जाता है और उन्हें मंडप तक लाया जाता है।

इतना ही नहीं मामाओं की ओर से दी गई इस रकम की गिनती भी मौके पर ही की गई। मामाओं ने भांजी को गहने भी खूब दिए। मामाओं ने अपनी भांजी को 25 तोला सोना भी दिया। यही नहीं 5 किलो चांदी के गहने भी दिए। इन तीनों भाइयों ने नागौर में दो प्लॉट दिए। बताया जाता है कि तीनों भाइयों यानी मामाओं की ओर से भांजी को दिया गया कुल गिफ्ट करीब 3 करोड़ रुपये का बताया जाता है। यही वजह है कि यह शादी चर्चा में आ गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें