Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ru Admit Card: BSC BCom and BA exam admit card issued

Ru Admit Card: बीएससी, बीकॉम और बीए एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा कार्यक्रम

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम एडमिट कार्ड 2023 जारी हो गया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी की परीक्षाएं 17 मार्च 2023 से शुरू हो रही हैं। 

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 14 March 2023 10:36 AM
share Share
Follow Us on

Ru Admit Card: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम एडमिट कार्ड 2023 जारी हो गया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी की परीक्षाएं 17 मार्च 2023 से शुरू हो रही हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएससी, बीकॉम और बीए मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां लेनी होंगी। एडमिट कार्ड पर निर्धारित स्थान पर छात्र का फोटो लगा होगा। फोटो नहीं होने की स्थिति में छात्र को अपना नवीनतम फोटो लगाकर कॉलेज प्राचार्य से प्रमाणित करवाना होगा. तभी छात्र को परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति मिलेगी।

फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू

राजस्थान यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही हैं। जबकि राजस्थान यूनिवर्सिटी सेकंड ईयर की परीक्षाएं 18 मार्च और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का विवरण ( नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का माध्यम) का मिलान विश्वविद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार जरूरी होगा. परीक्षा में शामिल होने की योग्यता और विषयों के चयन में किसी भी प्रकार की गलती मिलने पर नियमित छात्र इसे अपने कॉलेज से जबकि स्वंयपाठी छात्र आवेदन पत्र के साथ परीक्षा शुरू होने की तारीख से 3 दिन पहले तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्रार्थना पत्र देकर सही करवा सकेंगे।

जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

बीए 1st ईयर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही है. जबकि 2nd ईयर की परीक्षाएं 18 मार्च से और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही हैं. बीकॉम 1st ईयर की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो रही है. जबकि, बीकॉम 2nd ईयर की परीक्षाएं 25 मार्च से और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू हो रही हैं. बीएससी 1st ईयर की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही है. बीएससी 2nd ईयर की परीक्षाएं 18 मार्च से और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू हो रही हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें