Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSSB: released the provisional list of REET teacher recruitment exam level-1

RSSB: REET शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 की प्रोविजनल लिस्ट जारी, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल- 1 की दो और प्रोविजनल लिस्ट जारी करदी है। जिसके तहत बी. एड. बाल विकास से होने वाले अभ्यर्थियों को फिलहाल प्रोविजनल में रखा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 6 Sep 2023 07:51 AM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल- 1 की दो और प्रोविजनल लिस्ट जारी करदी है। जिसके तहत डी. एल. एड. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों के साथ ही बी. एड. बाल विकास से होने वाले अभ्यर्थियों को फिलहाल प्रोविजनल में रखा गया है। जिन्हें शिक्षा विभाग के स्तर पर फैसला होने के बाद ही सिलेक्शन तक पहुंचाने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

टीएसपी में 1808 पदों पर 1401 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ 

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गुरुवार शाम शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल वन का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें 21,000 पदों पर महज 19 हजार 86 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया गया था। इनमें नॉन टीएसपी के 19 हजार 192 पदों पर महज 17 हजार 685 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है। जबकि टीएसपी में 1808 पदों पर 1401 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है।वहीं, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में कमी के चलते बोर्ड द्वारा 1481 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट में शामिल किया गया है। जिन्हें अगले 7 दिनों में कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय में एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने का मौका दिया गया है।

अब डॉक्यूमेंट और कॉलेज को लेकर भी प्रोविजनल लिस्ट जारी हुई

अब डॉक्यूमेंट और कॉलेज को लेकर भी प्रोविजनल लिस्ट जारी हुई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें