राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने सूजानगढ़ और सहाड़ा में दर्ज की जीत, बीजेपी ने राजसमंद पर जमाया कब्जा
राजस्थान विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को एक और कांग्रेस को दो पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस ने सूजानगढ़ और सहाड़ा की सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी के खाते में राजसमंद की सीट...
राजस्थान विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को एक और कांग्रेस को दो पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस ने सूजानगढ़ और सहाड़ा की सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी के खाते में राजसमंद की सीट आई है। इन तीनों सीटों पर विधायकों का निधन हो जाने की वजह से चुनाव करवाए गए थे। भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी ने बीजेपी के रतनलाल जाट को 38 हजार वोटों से पराजित किया। चुरू जिले की सूजानगढ़ सीट पर भी कांग्रेस के मनोज मेघवाल को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी के खेमाराम को साढ़े 23 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया। वहीं, राजसमंद सीट पर बीजेपी की दीप्ति महेश्वरी ने कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा को 5,300 वोटों से हराया।
राजस्थान की तीनों विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे, जिसमें 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। सूजानगढ़ में 58.21 फीसदी, राजसमंद में 67.23 फीसदी, सहाड़ा सीट पर 56.50 फीसदी वोटिंग हुई थी। तीनों सीटों पर कुल 4,49,885 वोटर्स ने वोट डाले थे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य में उपचुनाव के परिणाम पर प्रतिकिया व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों ही उपचुनाव में प्रतिकूल परिस्थितियों में पार्टी के कार्यकतार्ओं के अथक परिश्रम से राजसमंद में बीजेपी ने जीत बरकरार रखी और कांग्रेस की जीत के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया।
डॉ. पूनियां ने कहा कि हार-जीत राजनीति का एक पहलू है। पहले भी परिणाम हमारे पक्ष या प्रतिकूल आते रहे हैं, जीत हमें और अच्छा काम करने की चुनौती देती है और पराजय सीख देती है। हम दोनों ही विधानसभा में हार की समीक्षा करेंगे, पूरे मनोबल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे और जो कमियां रही हैं उनको दूर करेंगे, संकल्प के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे।
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि इस विजय से जनता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है। गहलोत ने ट्वीट किया,'' सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री देवी व सुजानगढ़ से व मनोज मेघवाल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राजसमंद उपचुनाव भी सभी ने एकजुट होकर लड़ा और यहां भाजपा की जीत का अंतर बेहद सामान्य रहा है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर क्षेत्र की जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है और विकास की कड़ी-से कड़ी जोड़ी है। इसके लिए मैं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई देता हूं।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस के दो सीटों पर जीत दर्ज करने पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकतार्ओं को बधाई देते हुए कहा है कि सुशासन के साथ सत्ता एवं संगठन में बेहतर तालमेल के कारण कांग्रेस की शानदार एवं ऐतिहासिक जीत हुई हैं। डोटासरा ने उपचुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकतार्ओं, नेताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के सफल निदेर्शन और सरकार की गुड गवनेर्ंस के साथ सत्ता और संगठन ने बेहतर तालमेल के कारण पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।