बारां में कांग्रेस नेता की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस को लगाई आग; जानिए पूरा मामला
राजस्थान के बांरा जिले में कांग्रेस नेता दिनेश मीणा की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बस को आग लगा दी। पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया। भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
राजस्थान के बांरा जिले में कांग्रेस नेता दिनेश मीणा की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बस को आग लगा दी। पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया। भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। दरअसल, जमीनी विवाद व राजनीतिक रंजिश के बीच 24 जुलाई को हुए जानलेवा हमले में घायल कांग्रेस नेता दिनेश झारखंड की बुधवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को जयपुर से पुलिस की निगरानी में शव को झारखंड गांव ले जाया गया। इस बीच घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर प्रदर्शन करते हुए लोक परिवहन की बस में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी। साथ ही पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है।
कांग्रेस नेताओं पर आरोप
तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामले में कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की तैनाती की गई है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बारां एसपी राजकुमार चौधरी को निर्देशित किया गया है। इस मामले का आरोप कांग्रेस के ही नेताओं पर लगा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस नेता और राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा के नेतृत्व में विरोध शुरू कर दिया।
बस में लगाई आग
लोग अपने हाथों में तलवारें, लाठी-डंडे, सरिए लेकर सड़कों पर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान गऊघाट के नजदीक बारां से झालावाड़ होकर कोटा जाने वाली लोक परिवहन की बस को रुकवा लिया। इस बस में सवार सभी यात्रियों को लोगों ने नीचे उतार। इसके बाद पुलिस के सामने ही देखते ही देखते लोगों ने बस के कांच फोड़ना शुरू कर दिया। बाद में बस को आग लगा दिया, जिससे बस जल गई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नरेश मीणा ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उपद्रवी भीड़ ने एक नहीं सुनी। साथ ही एक पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है। हंगामे की स्थिति को देखते हुए गांव व घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर नजर बनाए हुए है। आक्रोशित लोग अटरू से खानपुर जाने वाली सड़क को जाम कर के बैठे हुए हैं। इनका आरोप है कि घटना में शामिल करीब दो दर्जन आरोपियों को पुलिस बीते 20 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक अटरू तहसील के गांव झारखंड निवासी दिनेश मीणा पर 24 जुलाई को बंमोरी कस्बे के बाद जानलेवा हमला हुआ था। दिनेश मीणा कांग्रेस से जुड़े हुए थे। दिनेश पर जमीनी विवाद और राजनीतिक रंजिश के चलते धारदार हथियारों से लैस लोगों ने हमला किया था। इसमें अन्य लोगों ने जब बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी। घटना में गंभीर रूप से घायल दिनेश को जयपुर रेफर किया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इस बीच बुधवार को दिनेश की मौत हो गई। इस घटनाक्रम को लेकर मोहनलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थीष इसमें बमोरी निवासी पंकज धाकड़, जगदीश, ललित, जगमोहन, द्वारकालाल अन्य व्यक्तियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था।