RPSC-चयन बोर्ड ने इन 419 अभ्यर्थियों को किया डिबार, बताई ये बड़ी वजह
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है। ये अभ्यर्थी भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। ऐसे डिबार अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उन्हें नियुक्ति नहीं मिले।
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए भजनलाल सरकार एक्टिव मोड पर है। भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले 419 अभ्यर्थियों को राजस्थान लोकसेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है। ये अभ्यर्थी भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। ऐसे डिबार अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए और उन्हें नियुक्ति नहीं मिले। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस अधिकारियों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से ऐसे 419 अभ्यर्थियों की सूची संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। जिन्हें राजस्थान लोकसेवा आयोग या राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिबार किया है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल और चरित्र सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी है। इस बीच राजस्थान पुलिस के भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के डीआईजी अनिल कयाल ने जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), सभी जिलों के एसपी और कमांडेंट को एक पत्र जारी किया है।
इस पत्र के साथ आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा डिबार किए गए 419 अभ्यर्थियों की सूची भी भेजी गई है। साथ ही कहा गया है कि इन 419 डिबार अभ्यर्थियों में से किसी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नियुक्ति नहीं मिले। इसे लेकर खास एहतियात बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।