राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा प्रदेश प्रभारी की गाड़ी पर स्याही फेंकी
राजस्थान युवा कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उनकी गाड़ी पर स्याही फेंक दी। दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ता अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी को लेकर आहत थे।
राजस्थान युवा कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उनकी गाड़ी पर स्याही फेंक दी। दरअसल, कांग्रेस के कार्यकर्ता अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी को लेकर आहत थे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार पर स्याही फेंकने के बाद काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक भाजपा प्रदेश प्रभारी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक प्रदेश के हर कोने में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि सचिन पायलट को लेकर जो इन्होंने बयान दिया, उस पर माफी मांगें नहीं तो लगातार विरोध देखने को मिलेगा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मीणा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी एवं कांग्रेस के नेता सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को लेकर जिस तरह बयानबाज़ी कर रहे हैं उसको लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शवयात्रा निकाल पुतला फूंका। साथ ही नारेबाजी कर चेतावनी दी कि भविष्य में कांग्रेस के किसी भी नेता को लेकर ऐसी टिप्पणी दी तो जमकर विरोध किया जाएगा। साथ ही युवा कांग्रेस आगे भाजपा प्रभारी जहां जहां दौरा करेंगे वहां वहां युवा कांग्रेस घेरने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि राधा मोहन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सचिन पायलट जी जैसे बड़े नेताओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे है। राधा मोहन को कोई जानता नहीं है। इसलिए मीडिया में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, मीडिया चेयरमैन जसविंदर चौधरी, प्रदेश महासचिव करतार गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ सचिव रवि सिगदार, जयपुर शहर ज़िलाध्यक्ष राकेश सैनी, जयपुर ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर, रवि मीणा, चंद्रकला नागौरी, चंद्रकांत चौहान समेत युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।