राजस्थान: रेलवे स्टेशन में घुसा आवारा सांड, 1 साल की मासूम को पैरों से कुचला; मौत
रेलवे स्टेशन पर आवारा सांड के घुस जाने से हड़कंप मच गया। इस सांड ने स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। इससे हुए दुखद हादसे में मासूम बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी।
देश में आवारा पशुओं से जुड़ी खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इनमें कुत्ते, गाय, सांड जैसे जानवर शामिल होते हैं। इस बार खबर राजस्थान से है, जहां एक रेलवे स्टेशन पर आवारा सांड के घुस जाने से हड़कंप मच गया। इस सांड ने स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। इससे हुए दुखद हादसे में मासूम बच्ची को अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल उपद्रव मचाने के दौरान सांड के पैरों तले बच्ची के कुचलने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना आबूरोड (सिरोही) रेलवे स्टेशन की है। जहां रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में सांड ने एक साल की मासूम बच्ची को पैरों से उस समय कुचल दिया जब वह अपने माता-पिता के साथ फर्श पर सो रही थी। बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर लोग दौड़े और सांड को वहां से भगाया। बच्ची के कुचलने की बात चारो तरफ फैली तो स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची के माता-पिता आर्थिक तौर पर काफी कमजोर थे। इस कारण उनके पास घर जाने के पैसे नहीं थे। लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया और चंदा करके पैसे जुटाकर उन्हें पाली जिले के लिए रवाना किया। जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पाली निवासी गुलाब अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ स्टेशन पर सो रहे थे, तभी रात करीब 1 बजे सांड स्टेशन परिसर में घुसा और एक साल की राधिका को पैरों तले रौंदकर चला गया।
घटना के बाद मौके पर जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों ने हादसे पर शोक प्रकट किया और रेलवे कर्मचारियों को आदेश दिया कि आगे से स्टेशन परिसर के अंदर आवार पशु प्रवेश ना करें। इसके कड़ाई से पालन किया जाए ताकि आगे से इस तरह के हादसे ना देखने को मिले। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर को रात के समय बेरिकेड कर दिया जाए, क्योंकि परिसर में काफी लोग सोते हैं।