Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri RSSB to recruit for 500 Conductor posts, registration at rssb.rajasthan.gov.in

Sarkari Naukri: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 500 पदों पर होगी भर्ती

  • Latest Sarkari Bharti: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने कंडक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 500 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
Sarkari Naukri: राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 500 पदों पर होगी भर्ती

RSSB Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने कंडक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए है। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajsthan.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। राजस्थान कंडक्टर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च, 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 500 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी सेवा विनियम- 1965 यथा संशोधित के तहत निकाल गया है।

RSSB Recruitment 2024: योग्यता-

1. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए।

2. उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

3. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

4. आरक्षित के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

ये भी पढ़ें:10वीं और 12वीं पास के लिए एयरपोर्ट पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स

RSSB Recruitment 2024: सिलेक्शन प्रक्रिया-

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी)/ टेबलेट बेस्ड मोड (टीबीटी)/ ऑफलाइन (ओएमआर) माध्यम से आयोजित की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

RSSB Recruitment 2024: एप्लिकेशन फीस-

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु - 600 रूपये

(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु - 400 रूपये

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु - 400 रूपये

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें