Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Atal Bihari Vajpayee Jayanti 11 and a half thousand Atal Preraks will be deployed in Rajasthan

राजस्थान में साढ़े 11 हजार अटल प्रेरक लगेंगे, बोले-सीएम भजनलाल शर्मा

  • राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश की साढ़े 11 हजार ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश की साढ़े 11 हजार ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोले जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को रोजगार मिलेगा। ई-लाइब्रेरी की स्थापना होगी। जिसमें 550 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सरकार बदलते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने एक साल पहले महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती रद्द कर दी थी। सीएम ने अब अटल प्रेकर लगाने की घोषण की है।

बता दें अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती के मौके पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल जी ने पूरा जीवन मां भारती की सेवा के लिए समर्पित किया। अटल जी हमेशा राष्ट्र की मजबूती के लिए सोचते थे। अटल जी का व्यक्तित्व समुद्र की तरह गहरा और आकाश की तरह विशाल था। सीएम ने कहा कि अटल जी ने कभी विधायक, सांसद बनने की नहीं सोची। वो सिर्फ राष्ट्र और मां भारती की सेवा के लिए काम करते थे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं युवा मोर्चा में काम करता था तब मुझे उनका सानिध्य मिला. अटल जी से मेरे ताऊजी ने मेरी सिफारिश की। पत्र भेजा और पत्र में सिर्फ इतना लिखा सुन लेना इनकी बात, लेकिन कुछ करना नहीं। मेरे ताऊजी गिरिराज दादा भी अपने सिद्धांतों के पक्के थे। क्योंकि वह अटल जी के सिद्धांत पर चलते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें