Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Husband retires from job for the sake of his wife, a tragic accident occurs at the farewell party

राजस्थान: पत्नी की खातिर पति ने नौकरी से लिया रिटायरमेंट, फेयरवेल पार्टी में हो गया दुखद हादसा

राजस्थान में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी पत्नी की खातिर समय से पहले रिटायरमेंट लिया, ताकि उनके साथ जीवन के अंतिम समय बिताए जा सकें। मगर जीवन में कुछ और ही होना था।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कोटाWed, 25 Dec 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में एक सरकारी अधिकारी ने अपनी पत्नी की खातिर समय से पहले रिटायरमेंट लिया, ताकि उनके साथ जीवन के अंतिम समय बिताए जा सकें। मगर जीवन में कुछ और ही होना था। हालांकि तय प्लान के मुताबिक उन्होंने रिटायरमेंट लिया और दफ्तर में उनके लिए एक शानदार पार्टी भी रखी गई, जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हुईं। मगर सब कुछ शानदार नहीं रहा। पार्टी में हुए दुखद हादसे से सब सहम गए और अधिकारी के जीवन की खुशियां उजड़ गईं।

तीन साल पहले लिया रिटायरमेंट

मामला कोटा के डकनिया का है। यहां देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयर हाउस में मेनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया। इसीलिए दफ्तर में अंतिम दिन उनके लिए रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें उनकी पत्नी भी शामिल होने के लिए आने वाली थीं। सुबह सवेरे देवेंद्र अपनी पत्नी दीपिका के साथ ऑफिस पहुंचे थे। दीपिका अक्सर बीमार रहती थीं, लेकिन पार्टी में वो बेहद खुश नजर आ रही थीं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 26 को इन इलाकों में बारिश के आसार, अगले दिन ओलावृष्टि
ये भी पढ़ें:राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा, बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 5 की मौत

फेयरवेल पार्टी में हुआ दुखद हादसा

लोग इस बात को लेकर खुश थे कि अब दोनो लोग साथ में समय बिताएंगे और देवेंद्र अपनी बीमार पत्नी का पहले से और बेहतर ढंग से ख्याल रख पाएंगे, लेकिन तभी अचानक दीपिका की तबियत बिगड़ गई और वो कुर्सी से बेठे-बेठे ही गिर गईं। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहोल हो गया। उन्हें तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

सब प्लान हुए ध्वस्त, देवेंद्र का अकेलापन

7 महीना पहले ही कोटा आए देवेंद्र के कोई संतान नहीं थी। देवेंद्र दफ्तर चले जाते और दीपिका घर में अकेली रह जाती थीं। उन्हें दिल की शिकायत (हार्ट की पेशेंट) भी थी। इस कारण देवेंद्र को लगातार उनकी चिंता लगी रहती थी। इसी चिंता और ध्यान रखने के खातिर ही उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लिया था, लेकिन सब प्लान ध्वस्त हो गए।

ये भी पढ़ें:राजस्थान सीनियर टीचर एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड लिंक
ये भी पढ़ें:राजस्थान में 26 को इन इलाकों में बारिश के आसार, अगले दिन ओलावृष्टि
अगला लेखऐप पर पढ़ें