Honoring UP Police Candidates in Gadhi Shyam Village गढ़ीश्याम के 8 युवको का पुलिस में चयन, खुशी का माहौल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHonoring UP Police Candidates in Gadhi Shyam Village

गढ़ीश्याम के 8 युवको का पुलिस में चयन, खुशी का माहौल

Shamli News - गांव गढीश्याम में यूपी पुलिस के चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने आठ छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 19 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
गढ़ीश्याम के 8 युवको का पुलिस में चयन, खुशी का माहौल

क्षेत्र के गांव गढीश्याम में चयनित यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों के सम्मान में गांव में पूर्व प्रधान के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला अफजाई की। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। रविवार को क्षेत्र के गांव गढीश्याम के प्राइमरी पाठशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व प्रधान संजीव चौधरी के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में पिछले दिनों यूपी पुलिस के आए परीक्षा परिणाम में गांव गढीश्याम के आठ छात्रों ने उक्त परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। जिसमें अमित कुमार, राहुल कुमार, अंकुर चौहान, अंशुल चौहान, कुलदीप चौहान, श्याम, सागर व शादाब के द्वारा उक्त परीक्षा को पास कर अपना चयन सुनिश्चित किया था।

रविवार को सम्मान समारोह में पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि यह हमारी गांव पंचायत के लिए बहुत हर्ष का विषय है कि एक ही गांव से आठ बच्चों का चयन यूपी पुलिस में हुआ है, यह इस बच्चों की लगन, कठोर परिश्रम व जज्बे के कारण सम्भव हो पाया है, इस सभी छात्रों के द्वारा अपने कठोर परिश्रम के कारण क्षेत्र में गांव पंचायत गंगेरू का नाम भी फर्क के साथ पूरे जनपद में ऊंचा किया है, इन सभी बच्चों के साथ - साथ इनके माता पिता भी बराबर के हिस्सेदार है, जिनके कारण ही यह सब संभव हो पाया है, तथा आने वाले समय में यह क्षेत्र के अन्य नौजवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगें तथा ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। इस दौरान अमित चौहान डायरेक्टर आयुष्मान हॉस्पिटल कैराना ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के बिना जीवन बेकार है, सभी अपनों बच्चों को उच्च शिक्षा देकर उन्हें देश सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें हर क्षेत्र में जाकर अपना लोहा मनवा रहे है। इस दौरान सभी आठों चयनित अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभा में संजीव फौजी, बाबा धूम सिंह, बाबा बीजा, मास्टर राजेश, विनय कुमार, वाजिद, चौधरी फाजिल, नीरज चौहान, मा ओमवीर सिंह, तेज सिंह आर्य के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।