राजस्थान में 1-3 डिग्री तापमान बढ़ने के आसार; 13, 14 और 15 को बारिश की संभावना- जानिए लोकेशन
- इसके चलते राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान करोली में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानिए मौसम से जुड़े ताजा अपडेट।

राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस बीच खुशी की खबर सामने आई है कि आने वाली 13, 14 और 15 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। इसके चलते राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान करोली में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानिए मौसम से जुड़े ताजा अपडेट।
13, 14 और 15 मार्च को कहां बारिश के आसार
राजस्थान में 9 मार्च से लेकर 12 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के किसी भी हिस्से में बारिश होने के आसार नहीं बनते दिख रहे हैं। मगर इसके अगले तीन दिन में कुछ संभागों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 13 और 14 मार्च को राज्य के पश्चिमी इलाके के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 15 मार्च को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है।
अगले 48 घंटों में 1 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने के आसार
इस तरह आगामी 4 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलने के आसार बन रहे हैं। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। अगर मौसम से जुड़ी चेतावनी की बात करें तो राज्य के किसी भी हिस्से में 9 मार्च से लेकर 13 मार्च तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
जानिए अधिकतम और न्यूनतम तापमान वाले इलाके
अधिकतम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो बाड़मेर में 38.4, जालौर में 37.3, डूंगरपुर में 36.3, दौसा में 35.2, जैसलमेर में 36, चित्तौड़गढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं अगर न्यूनतम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो करौली में 10.5, सांगरिया में 10.8, दौसा में 11.1, माउंट आबू में 11.8, अलवर में 12 और सिरोही में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।