rajasthan may weather takes u turn after rain sunstroke will resume 15 may मई में मौसम का यू-टर्न,आंधी-बारिश के बाद अब लू का तांडव! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरrajasthan may weather takes u turn after rain sunstroke will resume 15 may

मई में मौसम का यू-टर्न,आंधी-बारिश के बाद अब लू का तांडव! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। सोमवार, 13 मई को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 13 May 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
मई में मौसम का यू-टर्न,आंधी-बारिश के बाद अब लू का तांडव! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। सोमवार, 13 मई को प्रदेश के 21 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर, 15 मई से हीटवेव का एक और दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा समेत 21 जिलों में तेज़ हवा, धूलभरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे खुले इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसे खतरे बढ़ सकते हैं।

राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है। दोपहर बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति ज्यादा देर नहीं टिकेगी, क्योंकि 15 मई से प्रदेश में एक बार फिर से तेज गर्मी और लू का असर लौटेगा।

हीटवेव को लेकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और नागौर जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। यहां दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग ने इसे गंभीर श्रेणी की लू बताया है और लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों में ही रहने की सलाह दी है।

मौसम के इस उतार-चढ़ाव ने किसानों और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। जहां एक ओर बारिश से कुछ राहत की उम्मीद है, वहीं आंधी और तेज़ हवाएं फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश और आंधी को देखते हुए खेतों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के निर्देश जारी किए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक से अधिक पानी पिएं, हल्के और ढीले कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों को धूप से बचाकर रखें।

फिलहाल, राजस्थान का मौसम अगले कुछ दिन तक लगातार खबरों में बना रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।