Lawyer Files Complaint After Car Incident Endangers Daughter in Kunda अधिवक्ता को जानलेवा धमकी पर मुकदमा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyer Files Complaint After Car Incident Endangers Daughter in Kunda

अधिवक्ता को जानलेवा धमकी पर मुकदमा

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को वह अपनी बेटी को टहलाते समय एक तेज रफ्तार कार के आने से बचा। आरोपी प्रवीण कुमार ने गाड़ी रोककर गालियां दीं और जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 13 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता को जानलेवा धमकी पर मुकदमा

कुंडा। कोतवाली के पूपे दूलम गयासपुर गांव निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह लखनऊ में अधिवक्ता है, रविवार को अवकाश होने के कारण घर आए थे। करीब सवा पांच शाम को वर्षीय बेटी को घर के पास चकरोड पर टहला रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही प्रवीण कुमार उर्फ बच्चा यादव अपनी कार से तेजी से आया। अगर वह बच्ची को गोद में उठा न लेते तो हादसा हो जाता। विरोध करने पर आरोपी गाड़ी अपने घर के सामने खड़ी करके हाकी और तमंचा लेकर गालियां देते हुए उनकी ओर दौड़ा। पीछे से उसके पिता ओम प्रकाश और घर के अन्य लोग भी दौड़े।

सभी गाली-गलौच, दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने घटना को लेकर अपनी और परिवार के जान माल को खतरा बताते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित राघवेन्द्र प्रताप की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।