cm bhajanlal sharma receives death threat fomer cm ashok gehlot reacts what he said CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का रिएक्शन पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरcm bhajanlal sharma receives death threat fomer cm ashok gehlot reacts what he said

CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का रिएक्शन पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और IAS अधिकारी नीरज के पवन को मिली जान से मारने की धमकी के मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 15 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का रिएक्शन पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और IAS अधिकारी नीरज के पवन को मिली जान से मारने की धमकी के मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। अब इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवालों की बौछार कर दी है।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मुख्यमंत्री को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह धमकी दी जा रही है, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा?" उन्होंने इस घटना को प्रदेशवासियों के लिए ‘बेहद गंभीर चिंता का विषय’ बताया और कहा कि यह स्थिति साफ दर्शाती है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल में राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार और चोरी जैसे अपराधों में लगातार इजाफा हुआ है, लेकिन सरकार अपराध नियंत्रण के बजाय सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी में जुटी हुई है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं, ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं शासन की नाकामी को उजागर करती हैं।"

गहलोत ने सवाल उठाया कि आम जनता को सुरक्षा का भरोसा कब मिलेगा और क्या सरकार अपराधियों पर कड़ा एक्शन लेने में सक्षम है? उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब सरकार से जवाब चाहती है, क्योंकि हर दिन बढ़ते अपराधों ने आम जनजीवन को असुरक्षित बना दिया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हाल ही में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दो बार उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज के पवन को भी जान से मारने की धमकी दी गई, जिसने प्रशासनिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है और विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।