Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Firing in Baran district before Bharat Bandh, one youth died

भारत बंद के पहले बारां जिले में फायरिंग, एक युवक की मौत

  • राजस्थान के बारां शहर में मंगलवार देर रात माथना रोड स्थित ढाबे पर दो युवकों ने फायरिंग की गई, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 10:09 AM
share Share

राजस्थान के बारां शहर में मंगलवार देर रात माथना रोड स्थित ढाबे पर दो युवकों ने फायरिंग की गई, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कोतवाली सीआई रामबिलास मीणा ने बताया कि माथना रोड स्थित एक ढाबे पर आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने वहां मौजूद दुर्गेश माली (40) पर फायरिंग कर दी। 

जानकारी के अनुसार ढाबे पर शराब खरीदने को लेकर 2- 3 युवक ढाबा संचालक से विवाद कर रहे थे। यह देख दुर्गेश माली भी वहां पहुंच गया। आवेश में आकर युवकों ने फायरिंग कर दी। इसमें दुर्गेश को गोली लगने से गम्भीर घायल हो गया था।

कोतवाली सीआई ने बताया कि कोटा में ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपियों की तलाश को लेकर देर रात को ही टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए है। 

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल के छोटे भाई लेखराज सुमन ने बताया कि दो-तीन लोगों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से तीन-चार राउंड फायर किए थे। अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें