Hindi Newsराजस्थान न्यूज़case has been filed against Ranveer Allahabadia, Samay Raina and 5 others in Jaipur, Demand raised to shut down the show

अब जयपुर में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना समेत 5 पर दर्ज हुआ केस; शो बंद कराने की उठी मांग

  • जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज करवाई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को रणवीर अलाहबादिया को फिर से समन भेजा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 18 Feb 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
अब जयपुर में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना समेत 5 पर दर्ज हुआ केस; शो बंद कराने की उठी मांग

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में माता-पिता पर गंदे कमेंट को लेकर यूट्यूबर समय रैना और रणवीर अलाहबादिया समेत अन्य की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इन लोगों के ऊपर जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज करवाई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को रणवीर अलाहबादिया को फिर से समन भेजा है। इन पांच लोगों में रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा माखीजा समेत अन्य शामिल हैं।

इंडिया गॉट लेटेंट शो बंद कराने की मांग

संघ के अध्यक्ष भंवर सिंह ने शो को बंद कराने की मांग भी की है। एफआईआर के मुताबिक इन लोगों ने शो में मां-बहन के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके चलते समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहा है। संघ ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही शो को बंद कराने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें:इंडियाज गॉट लैटेंट में नहीं दिखाया जाए रणवीर को कोई और शो, सुप्रीम कोर्ट सख्त

रणवीर की टिप्पणी से गहराया विवाद

आपको बताते चलें कि 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस शो के एपीसोड में कई तरह के बोल्ड शब्दों का इस्तेमाल था। हालांकि इंडिया गॉट लेटेंट शो के इस तरह के बोल्ड एपिसोड पहले भी आते थे, मगर तब तक किसी भी तरह का विवाद सामने नहीं आया था, लेकिन जाने-माने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की शो में अश्लील टिप्पणी सामने आने के चलते विवाद गहरा गया। रणवीर के शो में दिग्गज नेता, बड़े-बड़े संत और आध्यात्मिक लोग आते हैं। इसके चलते उसकी छवि के विपरीत इतना बड़ा बयान देना विवाद की सबसे बड़ी वजह रहा।

विवाद गहराया तो दोनों ने मांगी माफी

हालांकि इस विवाद के सामने आने के बाद समय और रणवीर दोनों सफाई दे चुके हैं। समय ने युट्यूब से शो के सभी एपीसोड भी हटा दिए हैं। मगर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इन लोगों के ऊपर कई जगह एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:अलाहाबादिया केस में सुनवाई आज, NCW ने भी दी नई तारीख; समय की गुहार ठुकराई
ये भी पढ़ें:माफ नहीं, साफ कर देना चाहिए; इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के बागेश्वर बाबा
अगला लेखऐप पर पढ़ें