Hindi Newsदेश न्यूज़Baba Bageshwar on Ranveer Allahbadia and Samay Raina Controversy Says Maaf Nahi Saaf Kar Dena Chahiye

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़क उठे बाबा बागेश्वर, बोले- माफ नहीं, साफ कर देना चाहिए

  • जब बागेश्वर बाबा से रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर पूछा गया कि लाइन कैसे तय होगी, एक गलती पर उन्हें माफ कर देना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि साफ कर देना चाहिए। आपसे ऐसी गलती हो, जिससे सनातन हिंदू धर्म को घाटा हो, माफ की जगह साफ कर देना चाहिए।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़क उठे बाबा बागेश्वर, बोले- माफ नहीं, साफ कर देना चाहिए

पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ रही हैं। विवादित और अश्लील कमेंट्स के मामले में कई राज्यों की पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुंएसर्स पर शिकंजा कसा हुआ है। रणवीर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा कि वह पुलिस से भागे नहीं हुए हैं। इस बीच, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद में एंट्री हो गई है। उन्होंने इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के हुए कहा है कि ऐसों को माफ नहीं, बल्कि साफ कर देना चाहिए।

शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बागेश्वर बाबा ने कहा, ''एक सनातनी होना और एक बनने का नाटक करना, दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है। बाबा बनना सरल है, लेकिन बाबा हो जाना कठिन है। आप बागेश्वर बाबा पर कमेंट कर सकते हो, लेकिन बागेश्वर बाबा बन पाना बहुत कठिन है। कुछ लोग ऐसे हैं इस देश में जो सनातनी है नहीं, लेकिन धारा प्रवाह में नंबर बंटोरने की कोशिश करते हैं। इस विषय (समय रैना-रणवीर केस) के बारे में थोड़ा-थोड़ा पता है, बहुत ज्यादा नहीं। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से लोगों को अपेक्षा होती है।'' जब बागेश्वर बाबा से पूछा गया कि लाइन कैसे तय होगी, एक गलती पर उन्हें माफ कर देना चाहिए? इस पर उन्होंने तुरंत कहा, ''साफ कर देना चाहिए। आपसे ऐसी गलती हो, जिससे सनातन हिंदू धर्म को घाटा हो, माफ की जगह साफ कर देना चाहिए। हम इसके पक्ष में हैं।''

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंटरव्यू में आगे कहा कि आपकी एक गलती से करोड़ों हिंदुओं का दिल टूटेगा। ऐसा बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मुझे कोरोना समय पर किम जोंग बहुत अच्छा लगा। उसने कहा कि जिनको कोरोना है, उनको सीता-राम। आगे बढ़ेगा ही नहीं कोरोना। वह फैसला भी ठीक है। कोई ऐसी गलती हुई हो तो इतने तरीके से जवाब मिलना चाहिए कि भविष्य में कोई गलती करने से पहले लोग दस बार सोचें। माफी मांगने पर भी नहीं मांगनी चाहिए। यह माफी लायक शब्द नहीं हैं। इस देश में यह सब पॉर्न वेबसाइट का प्रचार कर रहे हैं। सनातनी होने के बजाए सबको हवसी बना रहे हैं।

रणवीर इलाहाबादिया ने फिर से माफी मांगी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स पर अपनी टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी, लेकिन कहा कि वह डरा हुआ है क्योंकि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता और सेक्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को विवादों में घिर गया। विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इलाहाबादिया के 1.6 करोड़ फॉलोअर हैं। विवाद बढ़ने के साथ इलाहाबादिया और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी। शनिवार को इलाहाबादिया ने 'एक्स' पर एक और माफीनामा जारी किया और कहा कि वह और उसकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें:आपको नहीं पसंद है तो...समय रैना के शो के समर्थन में उतरे तहसीन पूनावाला
ये भी पढ़ें:लोग मेरी मां की क्लीनिक में मरीज बनकर घुस आए, विवाद के बीच रणवीर का नया पोस्ट

'मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे लोग'

इलाहाबादिया ने कहा, ''मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।'' इलाहाबादिया ने लिखा, ''लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें