Hindi Newsदेश न्यूज़Indias Got Latent row SC will hear Ranveer Allahbadia Case today NCW new dates Samay Raina

रणवीर अलाहाबादिया केस में सुनवाई आज, NCW ने भी दी नई तारीख; समय रैना की गुहार ठुकराई

  • इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुनवाई के लिए तय समय पर न पहुंचने के बाद अलाहाबादिया और अन्य को नई तारीख दी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
रणवीर अलाहाबादिया केस में सुनवाई आज, NCW ने भी दी नई तारीख; समय रैना की गुहार ठुकराई

इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुनवाई के लिए तय समय पर न पहुंचने के बाद अलाहाबादिया और अन्य को नई तारीख दी है। इसके अलावा इस मामले में एक नई एफआईआर भी दर्ज हुई है। इन सबके बीच महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने समय रैना की उस रिक्वेस्ट को नकार दिया है, जिसमें उन्होंने वर्चुअली पेश होने की बात कही थी। साथ ही रणवीर अलाहाबादिया को 24 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। उधर पुलिस का कहना है कि रणवीर अलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों से दूरी बनाए हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में 18 फरवरी यानी आज रणवीर अलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में रणवीर ने अपने खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों की सुनवाई एक साथ करने की गुहार लगाई है। यह सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच में होगी। इस बीच पुलिस ने कहा है कि पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों से कन्नी काट रहे हैं। बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर इस पॉडकास्टर पर पैरेंट्स सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसी टिप्पणी के चलते यह विवाद शुरू हुआ है। अलाहाबादिया का केस वकील अभिनव चंद्रचूड़ देख रहे हैं जो पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं।

NCW ने दी नई तारीख
इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर अलाहाबादिया और अन्य को पेशी के लिए नई तारीख दी है। आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को महिला आयोग के सामने पेश होना था। लेकिन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक यह लोग पेश नहीं हुए। इसके बाद आयोग ने इनकी पेशी के लिए छह मार्च की नई डेट का ऐलान किया है। वहीं, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च के लिए नया सम्मन जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:एक और एजेंसी ने भेजा समन, रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें

समय रैना की मांग ठुकराई
वहीं, महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने समय रैना से मंगलवार को आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। समय रैना ने गुहार लगाई थी कि वह अभी अमेरिका में हैं, इसलिए वर्चुअली अपना बयान दर्ज कराना चाहेंगे। समय ने कहा था कि वह 17 मार्च को भारत लौटेंगे। लेकिन साइबर सेल ने यह मांग ठुकरा दी है। रणवीर अलाहाबादिया को 24 फरवरी के पहले साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इस ग्रुप के खिलाफ तीसरी एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इन सभी के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में पहले ही एफआईआर दर्ज हैं।

कंटेस्टेंट ने जारी किया वीडियो
इन सबके बीच शो के उस युवक का बयान आया है, जो कंटेस्टेंट था और जिससे यह विवादास्पद सवाल पूछा गया था। उसका कहना है कि पैनलिस्ट्स को गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है। 18 साल के मुंबई निवासी इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर वीडियो जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फेवरेट क्रिएटर्स को बिना वजह नफरत का सामना करना पड़े। आधे लोगों को पता भी नहीं कि इस एपिसोड में हुआ था। उसने आगे कहा है कि जोक्स करते हुए वह लोग इस बात का ध्यान रख रहे थे कि मैं कंफर्टेबल हूं। साथ ही उसने समय रैना के लिए प्यार और समर्थन जाहिर किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें