Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court restrains Ranveer Allahabadia from airing any further YouTube shows

समय रैना के शो पर रोक, अगले आदेश तक नहीं दिखा सकते कोई और एपिसोड; सुप्रीम कोर्ट सख्त

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो में दिखाए गए एपिसोड के आधार पर उनके खिलाफ कोई और FIR दर्ज नहीं की जाएगी। मगर, उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करना होगा। वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
समय रैना के शो पर रोक, अगले आदेश तक नहीं दिखा सकते कोई और एपिसोड; सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना को तगड़ा झटका दिया है। यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का कोई और एपसोड दिखाने पर रोक लगा दी गई है। एससी ने अपने फैसले में कहा, 'विवादास्पद यूट्यूब कार्यक्रम पर इलाहाबादिया और उनके सहयोगी अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अगले आदेश तक कार्यक्रम की कोई भी अन्य कड़ी प्रसारित करने पर रोक होगी।'

ये भी पढ़ें:उसके दिमाग में बहुत गंदगी है, रणवीर को SC ने दी राहत पर गंदे जोक पर फटकारा
ये भी पढ़ें:रणवीर के माफी मांगने पर गौरव ने कसा तंज, बोले- थोड़ा पैसा वकील को दे देता...

रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी की थी। पॉडकास्टर के बयान से विवाद खड़ा हो गया और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके व अन्य के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कराई गईं। इलाहाबादिया और रैना के अलावा असम में दर्ज मामले में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के नाम भी हैं।

रणवीर इलाहाबादिया को पासपोर्ट जमा करने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को उनकी टिप्पणियों को लेकर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज कई FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की। अदलात ने कहा कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो में दिखाए गए एपिसोड के आधार पर उनके खिलाफ कोई और FIR दर्ज नहीं की जाएगी। एससी ने उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करने को कहा। साथ ही, यह भी कहा कि वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकता।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘इससे पहले साइबर अधिकारियों ने इलाहाबादिया को पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया। अब पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने के लिए 24 फरवरी को फिर से तलब किया है।’ महाराष्ट्र साइबर पुलिस माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए दर्ज मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें