Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bihar student suspicious death preparing for engineering entrance exam in Kota, foam was coming out of his mouth

कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र की मौत, मुंह से निकल रहे थे झाग

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जवाहर नगर थाना इलाके से एक और छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 4 Nov 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जवाहर नगर थाना इलाके से एक और छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। कोटा में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे बिहार निवासी छात्र हर्ष रंजन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके में रहता था। छात्र की मौत की सूचना मिलने के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र के अन्य परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खाना खाने के बाद मुंह से निकले झाग

डीएसपी फर्स्ट योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र हर्ष रंजन एक निजी कोचिंग सेंटर से इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। छात्र की मौत के बारे में जब उसकी मां से पता किया तो सामने आया कि वह खाना खाकर सो गया था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग भी निकलने लगे। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

संदिग्ध मौत बनी चिंता का विषय

बता दें कि, शिक्षा नगरी कोटा में बीते कुछ महीनो से एक के बाद एक छात्रों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। छात्रों की मौतें सरकार और जिला प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय बन गई हैं। कई छात्रों की अचानक मौत के पीछे साइलेंट अटैक वजह सामने आई, तो कई छात्रों की मौत के कारण अब भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। मनोचिकित्सकों की मानें तो कोटा में पढ़ रहे कम उम्र के छात्रों में मानसिक तनाव सहित अन्य कारण उनकी मौत की वजह बने हैं।

रिपोर्ट - योगेंद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें