Punjab Police exposed Spying racket were giving confidential information of Operation Sidoor to ISI कहां-कहां तैनात भारतीय सेना, दुश्मन को मिल रही थी खबर; पंजाब में जासूसी रैकेट का पर्दाफाश, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab Police exposed Spying racket were giving confidential information of Operation Sidoor to ISI

कहां-कहां तैनात भारतीय सेना, दुश्मन को मिल रही थी खबर; पंजाब में जासूसी रैकेट का पर्दाफाश

गुरदासपुर पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सैन्य जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी ISI को लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जांच जारी है।

Amit Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, सुरजीत सिंह, गुरदासपुरMon, 19 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
कहां-कहां तैनात भारतीय सेना, दुश्मन को मिल रही थी खबर; पंजाब में जासूसी रैकेट का पर्दाफाश

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बड़े जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि, "15 मई 2025 को विश्वसनीय खुफिया इनपुट्स से पता चला कि सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी जैसे सेना की तैनाती, मूवमेंट और रणनीतिक लोकेशन ISI के साथ शेयर कर रहे थे।" ये जानकारी पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से संबंधित थीं।

ये भी पढ़ें:चंद पैसों के लिए बेच दिया जमीर, स्टूडेंट से व्लॉगर तक निकले भारत के गद्दार
ये भी पढ़ें:जंग के बीच चीन ने पाक के लिए की थी भारत की जासूसी, रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे
ये भी पढ़ें:कौन है प्रियंका सेनापति? पाक जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम
ये भी पढ़ें:कैसे यूपी के रामपुर से पाक के लिए जासूसी में जुटा था शहजाद, ISI से क्या कनेक्शन

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। DGP यादव ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच से खुफिया इनपुट्स की पुष्टि हुई है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन और आठ जिंदा कारतूस (.30 बोर) भी बरामद किए गए हैं। DGP ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी सीधे आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सेना से जुड़ी अत्यंत गोपनीय जानकारी साझा की थी।"

इस मामले में डोरंगला थाना में आधिकारिक गुप्त अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और आगे कई और खुलासे हो सकते हैं। DGP गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि "पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का सख्त और त्वरित जवाब दिया जाएगा।" गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने भी जासूसी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक यूट्यूब व्लॉगर भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।