Clash between students and police in Prayagraj uppcs protest, attempt to forcibly remove protesters, see PHOTOS प्रयागराज में छात्रों और पुलिस में टकराव, प्रदर्शकारियों को जबरन हटाने की कोशिश, देखें PHOTOS
Hindi Newsफोटोउत्तर प्रदेशप्रयागराज में छात्रों और पुलिस में टकराव, प्रदर्शकारियों को जबरन हटाने की कोशिश, देखें PHOTOS
प्रयागराज में छात्रों और पुलिस में टकराव, प्रदर्शकारियों को जबरन हटाने की कोशिश, देखें PHOTOS
प्रयागराज मेंं पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी है। पुलिस और छात्रों में टकराव हुआ।
प्रयागराज मे छत्र अभी भी धरने पर डटे हुए हैं। पुलिस और छात्र में टकराव देखने को मिला।
2/5
पुलिस से टकराव के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी।
3/5
प्रदर्शनकारी छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया है।
4/5
गुरुवार सुबह प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया है। छात्र उग्र हो गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग गिरा दिया। पुलिस से झड़प हुई।
5/5
प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस के चार लेयर में लगाई गई बैरिकेडिंगको तोड़ कर आयोग गेट पर पहुंचे ।